एनएसएस स्वयंसेवकों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए एकत्र किए 31 हजार
मदन पैन्यूली/–बड़कोट। राजकीय इंटर कॉलेज खरादी में सोमवार को एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। एनएसएस के स्थापना दिवस के इस मौके पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयं सेवी आंचल व शिवानी ने एनएसएस के इतिहास के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं को गहनता से जानकारी दी। साथ ही एनएसएस के उद्देश्यों व एनएसएस स्वयंसेवियों के कर्तव्यो के बारे में छात्रों को बताया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष रमोला, अध्यक्ष भजन सिंह राणा व शिक्षकों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य आशीष रमोला बताया है कि एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए गांव गांव से 31 हजार की सहायता राशि एकत्र कर उन्हें सौंपी है। उन्होंने कहा कि इस सहायता का राशि को वह केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के नाम ड्राफ्ट द्वारा सौंपेंगे। एनएसएस स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में बहनसिंह, संगीत, अतोल सिंह भंडारी, सहदेव बिष्ट सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में कृषि मंत्री उत्तराखंड सुबोध उनियाल ने की शिस्टाचार भेेंट
Tue Sep 25 , 2018