HTML tutorial

4नवम्बर गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान का उपवास उपरांत कैंडल मार्च

Pahado Ki Goonj

4 नवम्बर को वरिष्ठ नागरिक बैठेंगे सामूहिक उपवास प। उपवास उपरांत कैंडल मार्च का किया जाएगा आयोजन।

देहरादून (गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान संघर्ष स्थल से) 28.10.2018 । ‘गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान’ द्वारा प्रारंभ धरना कार्यक्रम आज 42वें दिन में प्रवेश कर गया।
आज धरना को समर्थन देने पहुंचे ब्रिगेडियर (से. नि.) सी.पी. तिवारी ने कहा कि सुदूरवर्ती सीमा क्षेत्रों का विकास राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।गैरसैंण को पूर्णकालिक व स्थाई राजधानी बनाकर जहाँ सही संदेश राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु जाएगा वहीं प्रदेश के उपेक्षित क्षेत्रों को विकास की नई दिशा मिलेगी| इस दौरान पूर्व पुलिस अधिकारी और *राष्ट्रीय कवि राधाकृष्ण पंत ‘प्रयासी’* के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि 4 नवम्बर 2018 को दून के वरिष्ठ नागरिक जिनमें भूतपूर्व सैन्य, अर्द्ध सैनिक और पुलिस बल आदि से जुडे लोग स्थाई और पूर्ण कालिक राजधानी गैरसैंण के लेकर धरना व उपवास में बैठेंगे। धरना व उपवास कार्यक्रम के उपरांत गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान द्वारा किए जा रहे धरना स्थल से घंटाघर होते हुए गाँधी पार्क व वहाँ से पुन: गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान संघर्ष स्थल तक कैंडिल मार्च निकाला जाएगा । आज धरना पर बैठने वालों व समर्थन करने पहुँचें लोगों में राष्ट्रीय कवि राधाकृष्ण पंत ‘प्रयासी’, इं0 आनंद प्रकाश जुयाल, दुबई से आई गीता चंदोला, सुभाष रतूडी, मनोज ध्यानी, मदन सिंह भंडारी, कर्नल (से. नि.) देवप्रसाद डिमरी, ब्रिगेडियर (से. नि.) सी.पी. तिवारी, श्रीमती सुमन काला डोभाल, कृष्ण काँत कुनियाल, हर्ष मैंदोली, उपेन्द्र चौहान, आसिम खान, यशवीर आर्य आदि उपस्थित रहे।

Next Post

वह रे देव भूमि की सरकार

वहरे देव भूमि की सरकार  ============================ उत्तराखंड के चेनलो ने कर दिया तार तार। चाहे 2013 की आपदा हो या सरकार।। चैनलों से नहीं छूट रही नेताओं की यारी । अब होरही है रोज इंस्टिंग की तैयारी ।। छोटे अखबार ने सच्चाई से जगाया । इन्होंने दूर रखने का सडयंत्र […]

You May Like