ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती महाराज ने की दिल्ली में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना ।
दिल्ली/वाराणसी ।
गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा प्राप्त हो एतदर्थ पिछले एक महीने से हर प्रदेश की राजधानी में जाकर गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना करते हुए सभी को गोमतदाता बनाने का संकल्प दिलाते जा रहे हैं ।महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय नें बताया कि शंकराचार्य जी महाराज अभी तक 33 प्रदेश और तीन द्वीप में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना कर चुके है ।
भगवान श्रीराम की तपोभूमि अयोध्या जी से आरम्भ हुई ये *गोध्वज स्थापना भारत यात्रा* आज दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित नरसिंह सेवा सदन में ध्वज की स्थापना हुई और शाह ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल गोप्रतिष्ठा सभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया ।
सभा समापन के बाद शंकराचार्य जी महाराज अपने परिकरों संग वृन्दावन धाम की ओर प्रस्थान कर चुके हैं । शंकराचार्य जी महाराज कल प्रातः वृन्दावन के अधिष्ठाता भगवान बांके बिहारी जी के मंगलमय दर्शन करेंगे , साथ ही भगवान को महाछप्पन भोग और महाश्रृंगार अर्पित करके भगवान श्रीकृष्ण से गोप्रतिष्ठा की प्रार्थना करके इस आन्दोलन के नए चरण की घोषणा करेंगे।
दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की पहल ।
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह त्रिवेणी सेना से जुड़ी हुई महिलाओं की आय वृद्धि करने तथा उनके आर्थिक सशक्तिकरण हेतु विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं।
दीपावली पर्व के दौरान नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छ एवं सुरक्षित दीपावली के साथ ही इको दीपावली मनाने के उद्देश्य से महिला समूहो के सहयोग से त्रिवेणी घाट ,कोयल घाटी, एम्स रोड, आईएसबीटी ,नटराज चौक, नगर निगम आदि में दीपावली मेलो आयोजन किया जा रहा है ।
इस मेले के दौरान स्वयं सहायता समूहो द्वारा तैयार की गई विभिन्न वस्तुओं एवं उत्पादो को बिक्री के लिए रखा गया है । इन उत्पादों में मुख्य रूप से मोमबत्ती, गोबर से बने हुए दिए , फूल माला, पहाड़ी खाद्य सामग्री, सजावटी वस्तुएं ,कागज की थैलियां ,कपड़े के थैले, अर्से, रोटना, मिठाई, अचार, जैम, जूस आदि प्रमुख है।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि त्रिवेणी सेना की महिलाओं द्वारा इस दीपावली मेले कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लिया जा रहा है और अपनी बनाई हुई वस्तुओं एवं उत्पादों को स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को कम दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दीपावली मेले में आने वाले लोगों में खुशी देखी गई और सभी स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों द्वारा नगर निगम की इस पहल का स्वागत भी किया गया है।