48 दिन का होगा महाकुंभ मेला
देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। राज्य सरकार लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायद में जुटी हुई है, ताकि महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाया जा सकें। हालांकि, राज्य सरकार ने पहले ही तय कर दिया है कि महाकुंभ का स्वरूप, आने वाली स्थितियों के अनुसार तय किया जाएगा। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक के अनुसार महाकुंभ की अधिसूचना फरवरी अंत तक जारी कर दी जाएगी और कुंभ 48 दिनों तक चलेगा।
गौर हो कि 12 साल बाद होने वाला महाकुंभ इस बार मात्र 11 साल बाद ही हरिद्वार में आयोजित हो रहा है। यही नहीं, हरिद्वार में होने वाला महाकुंभ देश के अन्य राज्यों में होने वाले महाकुंभ से लंबा समय तक चलने वाला महाकुंभ होता है। लेकिन इस बार का महाकुंभ 4 महीने के वजह मात्र 48 दिन में सिमट गया है। जिसकी मुख्य वजह वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण है। मुख्य रूप से देखें तो महाकुंभ की शुरूआत जनवरी महीने की शुरूआत से ही हो जाती है। क्योंकि पहला स्नान 14 जनवरी यानी मकर सक्रांति पर्व पर होता है। लेकिन इस बार कोरोना की वजह से स्थितियां भिन्न होने के चलते राज्य सरकार फरवरी अंत अधिसूचना जारी करेगी यानी मार्च महीने से महाकुंभ शुरू होगा।
अगेपढें
स्वामी झुन्डी के महंत श्री धर्म राज भारती मौनी बाबा जी महाराज बद्रिकाश्रम में श्री बद्रीनाथ शक्ति पीठ ट्रष्ट के परम संचालन करते हैं बद्रीनाथ धाम से हरिद्वार कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार में प्रवास कर हैं। स्वामिश्री मानव कल्याण आश्रम में इस कोराना महामारी से बचाव करने के लिए व जगत कल्याण के लिए तपस्या कर रहे हैं। महाराज श्री जी श्री बद्रीनाथ शक्ति पीठ ट्रष्ट के माध्यम से जरूरत बन्द लोगो की सेवा भाव से सभी आगन्तुकों की सेवा में लगे रहते हैं। महाराज जी क्रिया योग के माध्यम काफी संख्या में लोग लाभ
लेकर स्वस्थ जीवन व्यतित कर रहे हैं।
अगेपढें
लेकिन उससे पहले महाकुंभ के दौरान होने वाला पहला स्न्नान मकर संक्रांति को होगा। हालांकि, अभी व्यवस्था पूरी तरह से मुकम्मल नहीं हो पाई है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के बीच मकर संक्रांति का स्नान संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस के आला अधिकारियों ने निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि मकर संक्रांति को होने वाले पहले स्नान पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए।=========================================
एंव आपकेे परिवार को नव वर्ष 2021 की हार्दिक बधाई एवंशुभकामनाएं
प्रचार प्रसार करने के लिए लाकडॉन में यह सशक्त माध्यम है ।आप अपने, अपने प्रतिष्ठान की ओर से उभरने के लिए की जन सम्पर्क करने के लिए बधाई,शुभकामनाएं भेजडीजयेगा।
विश्व के सभी देशों में 24×7देखें no 1 ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेव चैनल खबर ,विज्ञापन वट्सप no 7983825336 पर भेजडीजयेगा। विज्ञापन दर ₹ 2700 /24 घण्टे टॉप बैनर vdo 2 से 5 मिनट ₹1000/24घण्टे दिखाने के लिए राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार की दर।
श्वेत श्याम ₹ 15000 पूर्ण पृष्ठ ,
1/2 पृष्ठ₹ 7500,
1/4 पृष्ठ ₹ 37502
विज़िटिंग कार्ड साइज ₹1000
रंगीन पूर्ण पृष्ठ₹ 21000,
1/2 पृष्ठ ₹10500,
1/4पृष्ठ ₹5250
विजिटिंग कार्ड साइज ₹2000
ईमेल pahadonkigoonj@gmail. com
[ pahadon ki goonj खाते बैंक ऑफ इंडिया हरिद्वार रोड़ देहरादून
खाता संख्या 70533010110000013
IFSC कोड BKID0007053
जमा किजयेगा।