जिलाधिकारी ने डॉक्टरों के साथ की बर्चुअल बैठक ।
एसडीएम व बीडीओ को घोषित कंटेन्मेंट जोन में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने को लेकर दिये निर्देश ।
उत्तरकाशी:- ( मदनपैन्यूली )
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों के साथ बर्चुअल बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी डाक्टर्स को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि डॉक्टर्स द्वारा वैश्विक महामारी में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। देखा गया है कि जनपद में विगत दो-तीन दिन में कोविड केस कम हुए है तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए हमें निरन्तर सेम्पलिंग बढ़ानी है। हर गांव में आइवरमेक्टिन दवा वितरण व वैक्सिननेशन के कार्यों में और तेजी लाने की जरूरत है। कोरोना लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को होम आइसोशन किट तत्काल वितरीत की जाय। सभी सीएचसी में ऑक्सीजन बैड की क्षमता को बढ़ाया गया है। कोविड को देखते हुए पीएचसी में भी ऑक्सीजन बैड स्थापित करने हेतु ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर का आवंटन शीघ्र कर लिया जाएगा इस हेतु मैपिंग की जा रही है। पीएचसी में बिजली पानी सहित अन्य सुविधाएं शीघ्र दुरुस्त कर ली जाएगी। पीएचसी व सीएचसी में जो ऑक्सीजन सिलेंडर/कंस्ट्रेटर खाली हो गए है अथवा मरम्मत की जानी हो उसे शीघ्र जिला अस्पताल को भेजे जाय। ताकि उन्हें पुनः भरवाया /ठीक कराया जा सकें।
जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी आशाओं को मास्क,ग्लब्स, सेनिटाइजर व पीपीई किट वितरण करना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम व बीडीओ को घोषित कंटेन्मेंट जोन में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,सीएमओ डॉ डीपी जोशी,परियोजना निदेशक संजय सिंह,एसडीएम देवेंद्र नेगी,आकाश जोशी,सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ,डॉ वीके विश्वास, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि उपस्थित थे ।