देहरादून। प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जगह-जगह रास्ते बंद हो रहे हैं। टिहरी में नरेंद्रनगर के पास एनएच-94 पर पहाड़ी टूटने से मलबा आ गया है। इस कारण हाईवे बंद होने से यात्री रास्ते में फंस गए हैं।
एनएच-94 नरेंद्रनगर के पास पहाड़ी टूटने से मार्ग बन्द हो गया है। इस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। बीआरओ के कर्मचारी रास्ता खोलने में जुटे हैं। दरअसल, टिहरी में हो रही भारी बारिश के चलते एनएच-94 नरेंद्रनगर के पास पहाड़ी टूटने से मार्ग पर मलबा आ गया है। इस कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। ऋषिकेश-टिहरी आने-जाने वाले यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। मौके पर 2 जेसीबी मशीनें रास्ता खोलने में जुट गई हैं। जिला आपदा केंद्र द्वारा सूचना जारी की गई है कि रास्ता शाम तक खुलने की संभावना है।
पुलिसकर्मी पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
Mon Aug 24 , 2020
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर खाकी दागदार हुई है. देहरादून के कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया […]

You May Like
-
ग्राम प्रधान बनते ही जहरीली शराब कांड की आरोपी गिरफ्तार
Pahado Ki Goonj September 29, 2022