सामाजिक संस्था “मैती “ऋषिकेश तथा ग्रामीण क्षेत्र विकास समिती रानीचौरी ने शादी मे शराब नही पिलाने पर किया सम्मानित

Pahado Ki Goonj

सामाजिक संस्था “मैती “ऋषिकेश तथा ग्रामीण क्षेत्र विकास समिती रानीचौरी ने शादी मे शराब नही पिलाने पर किया

शादी मे शराब नही पिलाने पर किया सम्मानित ऋषिकेश से 90 किलोमीटर दुर गज्जा रोड पर नरकोट मखलोगी शराब मुक्त शादी की पहल की गयी शादी वाले परिवार को सम्मानित किया दस किलोमीटर कच्चा रास्ता बहुत मुसकील से हम उस गाँव तक पहुंचे !
शादी में शराब नही संस्कार परोसिऐं शराब के आयोजन करने से माँ बहिनो को परेशानी होती है शादी एक संस्कार होता है शराब परोसकर उसे कुसंकार ना बनाऐं वलकि माँगल गीतों के साथ ढोल ढमों का साथ अपने बच्चो की शादी करेंविकासखण्ड चम्बा पट्टी मखलोगी ग्राम तुंगोली निवासी एवं सिविल सोसायटी नकोट के अध्यक्ष  बिक्रम सिंह रावत ने अपनी छोटी बेटी शुभ्रता की शादी मे काकटेल पार्टी नही करने पर समाज को दिया नया सन्देश। प्रगतिशील जन विकास संगठन टिहरी गढवाल गजा की इस पहल पर सामाजिक संस्था “मैती “ऋषिकेश तथा ग्रामीण क्षेत्र विकास समिती रानीचौरी ने सम्मान पत्र पौधा तथा दूल्हा पक्ष के मेहमानों की पीठांई भेंट की । इस अवसर पर मैती संस्था की श्रीमती कुसुम जोशी ने महिलाओं को जागरूक किया समाज में व्यापत इस बुराई को दुर करने का अनुरोध किया मैती संस्था से कुसुम जोशी के पति बिटिया बेटा तथा राडस रानीचौरी के अध्यक्ष  सुशील बहुगुणा प्रगतिशील जन विकास संगठन के अधयक्ष दिनैश प्रसाद उनियाल सचिव राजबीर सिंह, कोषाध्यक्ष मान सिंह बरिष्ठ सदस्य दिलवर रावत, कुंवरखाती ललित सेमवाल, पत्रकार  रघुभाई जडधारी, पूर्व मंत्री दिनेश धनै, क्षेत्र के वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं सिविल सोसायटी के संरक्षक सदस्य  मोर सिंह धनोला,  शिवस्वरूप उनियाल, सचिव  सूरेन्द्र असवाल जी कोषाध्यक्ष-मोहन सिंह धनोला , डाक्टर सुन्दर सिंह रावत, बिजेन्दर धनोलाजी, चतर सिंह धनोलाजी, अध्यापक देवराज भट्ट , इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  वर्मा , सनराईज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  रवीन्द्र मखलोगाजी, शक्ति प्रसाद विज्लवाण सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी, इस सुअवसर पर जन चेतना ग्रामोंत्थान सोसायटी के अध्यक्ष दिलबीर सिंह मखलोगा ने नव युगल जोडे को अपनी शुभकामनॉए देते हुए माता जी के अस्वस्थ होने के कारण शादी में सम्मिलित न होने पर खेद जताया।

Next Post

गौरामाई मंदिर के कपाट खुले ,श्री मध्यमहेश्वर, श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट की तिथि घोषित हुई ,श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित कपाट खुलने की तिथि घोषणा हेतु आयोजित

,श्री मध्यमहेश्वर, श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट की तिथि घोषित हुई। बैशाखी पर्व पर गौरामाई मंदिर के कपाट खुले। •गौरीकुंड ( रुद्रप्रयाग): श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर के कपाट आज बैशाखी 14 अप्रैल प्रात: 8 बजे यात्राकाल के लिए खुल गये ।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति […]

You May Like