न्यू होली लाइफ इंटर कालेज के छात्रों ने किया राजस्थान शैक्षणिक भ्रमण।
विधानसभा भवन विधानसभा संग्रहालय में ऐतिहासिक और आधुनिक पहलुओं के बारे में ली जानकारी ।
शैक्षिक भ्रमण से बच्चे बेहद ही उत्साहित
बड़कोट ;-
राजस्थान विधानसभा परिसर में नगर पालिका बड़कोट के अंतर्गत संचालित न्यू होली लाइफ इंटर कालेज के छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा भवन और वहां स्थित विधानसभा संग्रहालय का दौरा किया। छात्रों ने विधानसभा के ऐतिहासिक और आधुनिक पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
संग्रहालय में रखे गए विभिन्न ऐतिहासिक दस्तावेजों और राजस्थान के सिलिकॉन से बने मुख्यमंत्रियों की मूर्तियों को देखकर छात्र काफी उत्साहित नजर आए। उन्हें राजस्थान की राजनीतिक और विधायी प्रक्रिया को करीब से समझने का मौका मिला।
इस दौरान विधानसभा के अधिकारियों ने छात्रों को राज्य की संसदीय प्रक्रिया, विधेयकों के निर्माण और उनके पास होने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों ने प्रश्नकाल, सत्र की कार्यवाही और स्पीकर की भूमिका के बारे में भी जानकारियां हासिल कीं।
संस्थान की संस्थापिका गायत्री बहुगुणा और प्रधानाचार्य मनोज जोशी ने विधान सभा के अधिकारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे छात्रों में लोकतांत्रिक प्रणाली की बेहतर समझ विकसित होगी। छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह दौरा उनके लिए बेहद ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।
अपने राजस्थान शैक्षणिक भ्रमण के दौरान जयपुर, आमेर का किला, जल महल , हवा महल ,जीप सफारी,ऊंट सफारी,एलिफेंट सफारी सहित पुष्कर अजमेर आदि स्थानों पर भी बच्चों को घुमाया गया ।
इस अवसर पर प्रवीण बहुगुणा,बृजमोहन ,दीपिका सहित 74 सदस्य मौजूद रहे ।
शैक्षिक भ्रमण से बच्चे बेहद ही उत्साहित
गौरतलब है कि इससे पूर्व इस विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत संसद का दौरा भी हुआ है और अब इस वर्ष राजस्थान
शैक्षिक भ्रमण से बच्चे बेहद ही उत्साहित हैं। आगे भी इस तरह की गतिविधि जारी रहेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज जोशी ने बताया कि टीम को चार स्तर की सुरक्षा के साथ भ्रमण कराया जा रहा है जिसमें आठ ग्रुप बनाए गए है और प्रत्येक ग्रुप में छात्र को ही ग्रुप लीडर बनाया गया है और ग्रुप लीडर को मॉनिटर एक अध्यापक कर रहे है ग्रुप लीडर और टीचर को विद्यालय के प्रिंसिपल स्तर के अध्यापक द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है जबकि सभी आठ ग्रुप में विद्यालय प्रबंधन द्वारा मॉनिटर किया जा रहा है