नेकी कर देख नीकाह”* और *”जनाजा में फर्क

Pahado Ki Goonj

नेकी कर देख नीकाह”* और *”जनाजा में फर्क

*”नीकाह”*और*”जनाजा”*

के फर्क को शायर ने
कितनी खूबसूरती से
पेश किया हे 

तेरी डोली उठी
मेरी मय्यत उठी
फूल तुझ पर भी बरसे
फूल मुझ पर भी बरसे
फर्क सिर्फ इतना सा था
कि तू *सज* गयी
ओर
मुझे *सजाया* गया
तू भी घर को चली

मैं भी घर को चला
फर्क सिर्फ इतना सा था
तू *उठ* कर गयी
ओर
मुझे *उठाया* गया

महफिल वहां भी थी
लोग यहां भी थे
फर्क सिर्फ इतना सा था
उनका *हंसना* वहां
इनका *रोना* यहां
काजी उधर भी था
मौलवी इधर भी था
दो बोल तेरे पढ़े
दो बोल मेरे पढ़े
तेरा _निकाह_ पढ़ा
मेरा _जनाजा_ पढ़ा
फर्क सिर्फ इतना सा था
तुझे *अपना%

Next Post

मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत

लालकुआं, नैनीताल : नगर से किच्छा रोड पर शुभाष नगर बैरियर के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शनिवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे सुभाष नगर के पास लालकुआं से बरेली जा रही […]

You May Like