नरेंद्र मोदी की जनसभा में विरोध करने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ।
ऋषिकेश ।
आईडीपीएल के मैदान पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में विरोध करने जा रहे बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
गुरुवार को शहर कांग्रेस ने ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान पर जनता पार्टी द्वारा आयोजित पीएम मोदी की विशाल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड,महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य सवालों को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांगने रैली स्थल के लिए निकले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रैली स्थल से काफी पहले ही रोक लिया। इसके बावजूद कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता आगे बढ़ने में सफल रहे। जिनमें कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता आगे बढ़े तो उलिड ने इन्हे पी डब्लू डी के गेस्ट हाउस के समीप ही रोक दिया। जिसके बाद पुलिस ने इन्हे समझाने की बहुत कोशिश की,लेकिन आगे बढ़ने की जिद पर अड़ गए इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई,जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
बता दें कि आईडीपीएल मैदान पर 11 अप्रैल को होने वाली प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अपना विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस महानगर कमेटी ने पहले से रूपरेखा बनाई हुई थी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस के चुनावी कार्यालय में सुबह से ही डेरा डाला हुआ था। इसके बावजूद कई कांग्रेसी कार्यकर्ता आगे बढ़ने में कामयाब रहे।
प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में मधु जोशी, सरोज देवराडी, उमा ओबेरॉय राधा रमोला, राकेश सिंह मियां, रवि कुमार जैन, सनी प्रजापति, राहुल रावत, देवेंद्र प्रजापति व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु मौजूद रहे।