नशे के कारोबार में संलिप्त एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Pahado Ki Goonj

*नशे के कारोबार में संलिप्त एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

उत्तरकाशी ।।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे व मादक पदार्थो के कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, मोरी पुलिस द्वारा गत 18-19 जनवरी की मध्य रात्रि मे एक NDPS Act में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

1 जनवरी 2025 को नशामुक्त अभियान के अंतर्गत थाना मोरी पुलिस द्वारा मोरी, नेटवाड निवासी 2 लोगों को स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार कर थाना मोरी पर NDPS Act में मामला पंजीकृत किया गया था। उक्त मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्तों द्वारा स्मैक की तस्करी मे नेटवाड के व्यक्ति चैन सिंह का संलिप्त होना बताया गया। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में *धारा 29 NDPS Act* बढायी गयी। साक्ष्य संकलन एवं सुरागरसी-पतारसी कर *गत रात्रि को मोरी पुलिस द्वारा दबिश देते हुये वांछित अभियुक्त चैन सिंह को नेटवाड से गिरफ्तार किया गया है।* अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

अभियुक्त चैन सिंह लम्बे समय से नशे के अवैध कारोबार मे लिप्त है, पूर्व मे अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act के अंतर्गत 1 जबकि आबकारी अधिनियम मे 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व मे गुण्डा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गयी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* चैन सिंह पुत्र स्व0 जयेन्द्र निवासी नेटवाड थाना मोरी, उत्तरकाशी उम्र- 42 वर्ष।

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 विनोद कुमार गोला
2- कानि0 आदित्य
3- कानि0 अरविन्द असवाल।

Next Post

नगर निकाय चुनाव के मध्यनजर बड़कोट बाजार मे पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ।

                Post Views: 96

You May Like