नगरपालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने बड़कोट प्रीमियर लीग का उद्घाटन ।।। बडकोट – (मदनपैन्यूली) ——————————————————————————————————————————–नगरपालिका बड़कोट गांव के युवाओं के द्वारा बड़कोट गांव के नवनिर्मित खेल मैदान में बड़कोट प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया प्रीमियर लीग के उद्घाटन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत एवं गांव के बुजुर्गों के द्वारा टूर्नामेंट का रिबन काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट प्रीमीयर लीग शुभारंभ किया गया , उद्घाटन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने युवा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कोरोना काल में इस तरीके की खेल गतिविधियां युवाओं को मानसिक तनाव से दूर रखने में बहुत मददगार हैं इस प्रकार की गतिविधियां युवाओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आज बहुत ही आवश्यकता हो गई है युवा खिलाड़ियों को खेल की भावना से गतिविधि में भाग लेना चाहिए और खेल का मकसद हार या जीत नहीं बल्कि एक-दूसरे के साथ मिलकर सामाजिक सद्भाव बनाना भी इसका एक विशेष उद्देश्य होता है ,तथा इस तरीके के हर आयोजन में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, श्रीमती रावत ने कहा है इस मैदान को बनाने में युवाओं का सहयोग रहा है और आगामी इसके विस्तारीकरण के लिए नगर पालिका प्रयासरत रहेगी , आयोजक समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा ने कहा है की इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के विभिन्न गांव से 25 से 30 युवाओं की टीम प्रतिभाग करने की संभावना है तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण होंगे, आयोजन समिति में संजय टम्टा, कपिल रावत, विनय असवाल ,अक्षांश रावत ,आशीष रावत, भरत उनियाल ,नवनीत रावत ,राज विजय राणा, बृजपाल रावत ,अजय रावत, अरुण रावत, नरेश चौहान, रविंद्र रावत,सहित अनेक युवा शामिल हैं ।
यूथ आइकॉन क्रिएटिव फाउंडेशन के तहत चौथी समौण इंसानियत की और गर्माहट रिश्तों की मुहीम सुरु - मैठाणी
Thu Oct 29 , 2020