मसूरी में अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी-पहाड़ी

Pahado Ki Goonj

मसूरी में अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर उन्हें  श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर बक्ताओं ने  मांग की कि मसूरी में शहीद भवन में श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति को स्थापित किया जाय
इस मौके पर प्रदीप भंडारी जी ने कहा कि वर्तमान सरकार वा पूर्ब सरकार हमारे शहीदों को दबाने का काम कर रही हमारे उत्तराखंड के शहीदों का इतिहास हमारे पाठ्यक्रम में डाला जाय।
इस मौके पर होटल यूनियन महासचिब मुलायम रावत पहाड़ी ने कहा कि आज के नोजवनो को राष्ट्रभक्ति श्रीदेव सुमन जी से सीखनी चाहिए 29 साल की उम्र में अपने छेत्र अपने देश के लिए शहीद हो गए साथ ही सरकार से मांग की विकास कार्यो के नाम हमारे शहीदों के नाम पर हो ।इस मौके पर वीरेन्द्र रावत,मुक़दश सजवाण,अमित धनाई,अंकेश गुसाईं,प्रबीन रमोला,भगवान सिंह चौहान आदि लोग थे

 

Next Post

आज का भगवत चिंतन- संतोष पैन्यूली

आज का भगवत चिंतन-संतोष पैन्यूली यावदर्जयति द्रव्यम् बांधवास्तावदेव हि धर्माधर्मो सहैवास्तामिहामुत्र न चापर: ।। मनुष्य जब तक धन कमाता है। तभी तक भाई बन्धु उससे सम्बन्ध रखते है। परन्तु इहलोक और परलोक में केवल धर्म और अधर्म ही सदा उसके साथ रहते है वहाँ दूसरा कोई साथी नहीं है । […]

You May Like