मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर अपने संदेश में कहा है कि गुरू तेग बहादुर का शहीदी दिवस हमारे लिये उनके बलिदान के महत्व को याद करने का दिन है। इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए उनका अद्वितीय स्थान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू तेगबहादुर के बलिदान से हमे आपसी एकता एवं सद्भाव की प्रेरणा मिलती है।
मुख्यमंत्री दिल्ली बैठक में भाग लेंगे
मुख्यमंत्री श त्रिवेन्द्र सिंह रावत, नई दिल्ली में शुक्रवार को पूर्वाहन 10ः15 बजे केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन से भेंट करेंगे तथा राज्य के वन एवं पर्यावरण से सम्बन्धित विभिन्न लम्बित योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बन्धित विषयों पर वार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री मध्याह्न 12 बजे केन्द्रीय राज्यमंत्री कैप्टन राज्यबर्द्धन सिंह राठौर से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली में ही अपराह्न 03 बजे मानेकशा सेंटर में राष्ट्रीय पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी की एक्जीक्यूटिव काउंसिल एवं वार्षिक सामान्य बाॅडी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे।