मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और परिवहन निगम के 122 अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र।*
*राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ किया।*
*16 महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के बाद प्रदान किये ड्राइविंग लाइसेंस।*
देहरादून । पहाड़ो की गूंज ब्यूरो ।
*सड़क सुरक्षा कैलेण्डर और सड़क सुरक्षा पर आधारित डाटा बुक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन।*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में परिवहन निगम के अन्तर्गत चालक एवं परिचालक पद के लिए 106 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इन अभ्यर्थियों को मृतक आश्रित के रूप में परिवहन विभाग में नियुक्ति दी गई है। परिवहन विभाग के अन्तर्गत चयनित 16 सहायक लेखाकारों को भी मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ किया। इस अभियान के तहत सभी जनपदों में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा कैलेण्डर और सड़क सुरक्षा पर आधारित डाटा बुक का विमोचन भी किया। 16 महिलाओं को परिवहन विभाग द्वारा निःशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण देने के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस भी प्रदान किये।
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पर परिवहन निगम और परिवहन विभाग के सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी नौकरी की शुरूआत से ही अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से निर्वहन करें। परिवहन सेवा को सुचारू रखने के लिए चालक और परिचालक का महत्वपूर्ण दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में आत्म अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नौकरी की शुरूआती चरण से ही अपनी नियमित दिनचर्या के साथ कार्य करना शुरू करेंगे, तो यही दिनचर्या आदत में शामिल हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इनकी सुख-सुविधाओं को और बेहतर बनाने की भी परिवहन विभाग और परिवहन निगम पर बड़ी जिम्मेदारी है। इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए हम सबको अपने-अपने क्षेत्रों में अहम योगदान देना है, सबके सहयोग से उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से अनेक भर्ती प्रक्रियाएं गतिमान हैं। पिछले दो सालों में तेजी से भर्ती प्रक्रियाएं पूर्ण की गई हैं। सभी भर्तियां पूर्ण पारदर्शिता के साथ हों, इसके लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। इस कानून के लागू होने के बाद तेजी और पूर्ण पारदर्शिता से सभी परीक्षाएं सम्पन्न हुई हैं। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए निःशुल्क ड्राईविंग प्रशिक्षण दिलाने के लिए परिवहन विभाग के प्रयासों की सराहना भी की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सचिव परिवहन श्अरविंद सिंह ह्यांकी, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम डॉ. आनन्द श्रीवास्तव एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
आगे पढ़ें ।
नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार ने अवगत कराया है कि राज्यों में भारत सरकार की प्रमुख जनलाभार्थी योजनाओं के संतृप्तीकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुँच सुनिश्चित किये जाने हेतु ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एलईसी वाहन से 05.02.2024 से 09.02.2024 तक संचालन किया जा रहा है। नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून ने नगरीय क्षेत्र में यात्रा के सफल संचालन हेतु जिसके सफल संचालन हेतु क्षेत्रवार दिवस नोडल अधिकारी नामित किये है।
05 फरवरी को देव़ऋषि विहार वार्ड संख्या 72 में प्रातः 9ः30 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक, सहायक आयुक्त विजय प्रताप, तथा आमवाला तरला (ऋषि नगर वार्ड संख्या 61 में) में अपरान्ह 02 बजे से सांय 06 बजे तक, सहायक आयुक्त रविन्द्र कुमार, 06 फरवरी 2024 को बंजारावाला में प्रातः 09ः30 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक, सहायक आयुक्त अंकिता जोशी, तथा रेनबसेरा वार्ड संख्या डालनवाला में अपरान्ह 02 बजे से सायं 06 बजे तक, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश चन्द्र तिवारी, 07 फरवरी 2024 को श्यामपुर दुर्गा मन्दिर प्रातः 9ः30 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक, सहायक अभियंता जय प्रकाश तथा द्रोणपुरी वार्ड संख्या 43 अपरान्ह 02 बजे से सांय 06 बजे तक, सहायक आयुक्त शान्ति प्रसाद जोशी, 08 फरवरी 2024 को कौलागढ चौक कैनाल रोड वार्ड संख्या-31, में प्रातः 9ः30 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक, दिवस अधिकारी, सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह, को दिवस नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 03 फर, जिला मजिस्टेªट श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया है कि 05 फरवरी 2024 से आरम्भ हो रहे विधानसभा सत्र है के दौरान विभिन्न संगठनों तथा समुदायों द्वारा प्रदर्शन, एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों के कारण शान्ति व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना है। विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के लागू रहेगी।
उक्त क्षेत्रान्तर्गत कोई भी व्यक्ति अग्नेयास्त्र, लाठी, हाकी, स्टिक, तलवार अथवा अन्य कोई तेज धार वाला अस्त्र जिसका फल ढ़ाई इंच से अधिक न हो, बम और किसी अन्य प्रकार की बारूद वाले अस्त्र जिसका प्रयोग हिंसा के लिए किया जाता हो, लेकर नहीं चलेगा और न ही कोई हिंसा के प्रयोग हेतु ईंट, पत्थर रोड़ा आदि एकत्र करेगा। कोई भी व्यक्ति अपने घर के आँगन के अतिरिक्त पटाखों एवं बारूद से बने किसी भी वस्तु का प्रयोग सड़क, गली व चौराहे पर नहीं करेगा। शस्त्र अथवा लाठी लेकर चलने का प्रतिबन्ध ड्यूटी पर कार्यरत राजकीय सेवकों व ऐसे विकलांग जिनके लिए लाठी का सहारा आवश्यक है, पर लागू नहीं होगा। उक्त क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग सरकारी इमारतों पर नारे लिखना, साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले उत्तेजक भाषण करना, किसी प्रकार के भ्रामक साहित्य के प्रचार-प्रसार आदि को भी प्रतिबन्धित रहेगा। क्षेत्रान्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर, चौराहे पर अथवा अन्य जगह पाँच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे तथा किसी भी प्रकार के समूह में बसों, ट्रैक्टर, ट्रॉलियों अथवा दोपहिये वाहनों तथा चौपहिया वाहनों के जुलूस की शक्ल में एकत्र होने पर प्रतिबन्ध लगाया जाता है। किसी भी प्रकार के जुलूस / प्रदर्शन सार्वजनिक सभा प्रकार का आयोजन बिना पूर्व अनुमति के नहीं किया जायेगा।
कोई भी व्यक्ति राजकीय सम्पत्ति को किसी प्रकार की प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से क्षति नहीं पहुँचायेगा। जनपद में शान्ति व्यवस्था अथवा आपसी सामंजस्य बनाये रखने हेतु कोई भी अवांछनीय तत्व कोई गैर जिम्मेदार हरकत न कर सके, इसके लिए जनहित में एकपक्षीय आदेश पारित किये गए हैं। उक्त आदेश 05 फरवरी 2024 से विधान सभा सत्र की समाप्ति तक प्रभावी रहेगें। यदि इससे पूर्व इनको अपास्त न कर दिया जाये। आदेश का उल्लंघन भा०दं०वि० की धारा-188 के अधीन दण्डनीय होगा।]
आगे पढ़ें ।
नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत निराश्रित पशुऑ की देखभाल एवं उनसे होने वाली दुर्घटनाओं एवं अव्यवस्थाओं से बचाव हेतु शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री जीडी जोशी नायब तहसीलदार, श्री उत्तम सिंह रमोला वरिष्ठ उपनिरीक्षक, श्री विनोद जुगलान समाजसेवी, श्री पंकज गुप्ता व्यवसा lयी.एवं समाजसेवी सहित विभिन्न गौदानों एवं आश्रमों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
बैठक में निराश्रित पशुऑ की देखभाल एवं उनसे होने वाले दुर्घटनाओं एवं अव्यवस्थाओं की संबंध में चर्चा की गई तथा भविष्य के लिए कार्य योजना तैयार की गई ।
बैठक में तय किया गया कि नगर निगम द्वारा आगामी एक सप्ताह तक नगर में जनजागरूकता के लिए माइक से announcement /संदेश दिया जाएगा ताकि सभी पशुपालक अपने पशुओं को सुरक्षित अपने घरों ले जाएं। एक सप्ताह के बाद पशुओं के रजिस्ट्रेशन से उनकी पहचान करते हुए संबंधित पशुपालक के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए रुपए 5000 का अर्थ दंड हुआ वसूला जाएगा । अर्थ दंड न दिए जाने की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आश्रम एवं गौषधानों के संचालकों से गौशादन में रखे गए पशुओं की उचित देखभाल तथा उन्हें सड़कों पर न छोड़ने का आग्रह किया गया साथी गौषधियों के संचालकों से निराश्रित पशु ऑन को भी अपने आश्रम एवं गौषधियों में रखने के लिए निवेदन किया गया जिस पर कुछ गौषधियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई है। वन विभाग एवं पुलिस विभाग के माध्यम से भी अन्य क्षेत्रों से पशुऑ के परिवहन पर रोक लगाने हेतु पत्राचार किया जाएगा । इसके साथ ही प्रवर्तन की कार्रवाई पर बल दिया जाएगा।
आगे पढ़ें ।
: नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन नगर निगम ऋषिकेश के शाखा कार्यालय बापू ग्राम में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में 20 स्वयं सहायता समूह की कुल 40 सदस्यों एवं पदाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
प्रशिक्षण में स्थानीय उत्पाद का संकलन ,पैकेजिंग मार्केटिंग, गाय के गोबर से निर्मित वस्तुऑ का निर्माण, कंपोस्ट खाद बनाना एवं मार्केटिंग, सिंगल उसे प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर कागज की थैलियां बनाना, जुट एवं सूती बैग निर्माण एवं मार्केटिंग ,नर्सरी तैयार करना लीगेसी वेस्ट की कंपोस्ट खाद बनाना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में श्री वरुण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर, श्री आलम प्रबंधक आर-सेटी, श्री आकाश नेगी तथा श्रीमती पवित्रा आदि द्वारा प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभा किया जा रहा है।