मुख्यमंत्री ने लिया पहाड़ो की गूंज पोर्टल की खबर का संज्ञान ब्रीडकुल को काम देने से बढ़ा मान
देहरादून सरकारी निगम ब्रीडकुल अच्छा कार्य कर रहा है उसके पास काम सरकार का न देना सरकार के तंत्र की दूसरे निगम के प्रति प्रेम से कई प्रश्न खड़ा तो करदिये साथ uprnn ने तीन तीन बार आंगणन बढ़ाने के बाद भी काम पूरे नहीं किया सरकार को करोड़ों करोड़ उन्होंने नुकसान दिया साथ सरकार निजी भवनों में करोड़ करोड़ रुपये देकर जैसे तैसे काम कर रहे हैं। इस ख़बर को चलाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया और अपने आप ब्रीडकुल को pmgsy का कार्य आबंटित करदिया। उत्तराखंड सरकार केलिये यह अच्छा संयोग है कि दोनों जगह bjp की सरकार है ,रेलवे ,ओलवदर ,का काम ब्रीडकुल को दिलाकर उत्तराखंड के लोगों रोजगार देने की ओर इच्छा शक्ति सुदृढ कर काम कराने की आवश्यकता है ब्रीडकुल के बोर्ड की समीक्षा बैठक करने की आवश्यकता है ।इसके लिये अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को समय निकाल कर प्रदेश के एक मात्र बहुद्देश्यीय निगम को बढ़ावा देने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है ।