मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुई भीषण बस दुर्घटना पर जताया दुख।* *घटना के तुरंत बाद रामनगर पहुचकर घायलों का जाना हालचाल।*

Pahado Ki Goonj

*मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुई भीषण बस दुर्घटना पर जताया दुख।*

*घटना के तुरंत बाद रामनगर पहुचकर घायलों का जाना हालचाल।*

*बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना।*

सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुए भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 26 लोग घायल हुए है। इस दुःखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुआवजे का ऐलान करते हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये वह घायलों को ₹1 लाख मुआवजे की घोषणा की मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्य लाभ की भी कामना की है।

इस दुःखद घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को देने के साथ ही स्वयं रामनगर पंहुच कर मार्चुला में हुई बस दुघर्टना में घायलों की कुशल क्षेम जानी तथा मृतकों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा उनके बेहतर उपचार हेतु आवश्यक निर्देश सीएमओ व अन्य चिकित्सकों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर उपचार मिले, अगर उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता है तो एयर एंबुलेंस से तत्काल भेजा जाय इस दौरान मुख्यमंत्री घायलों के परिजनों से भी मिले तथा उन्हें घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को आश्वस्त कराया।

इस घटना में गंभीर 6 घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश तथा 1 घायल को एसटीएच हल्द्वानी एयर एंबुलेंस के माध्यम से तथा 5 अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से एस टीएच हल्द्वानी भेजा गया,5 घायलों को उनके परिजनों की मांग पर अन्य चिकित्सालयों में पंहुचाया गया। 9 घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा है

घटना की सूचना के तुरंत बाद आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत व अन्य अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। इससे पूर्व आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट,दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत जिलाधिकारी वन्दना,एसएसपी प्रहलाद मीणा,सीएमओ डॉ हरीश चन्द्र पंत सहित अन्य मौजूद रहे।*

 

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने भू कानून के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ बैठक की*

 

*11 जनपदों से भूमि सम्बंधित रिपोर्ट प्राप्त, हरिद्वार तथा नैनीताल 24 घंटे के भीतर मंगलवार तक प्रस्तुत करेंगे रिपोर्ट*

*भूमि खरीद संबंधी अनुमति का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ Z A L R Act के Sec 166/167 तहत मुकदमा दर्ज करने के कड़े निर्देश*

भू कानून के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने भू कानून के प्रावधानों के विपरीत भूमि की खरीद फरोख्त अथवा भूमि खरीद सम्बंधित अनुमति के किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर Z A L R Act के Sec 166/167 के तहत मुकदमा दर्ज करने के कड़े निर्देश दिए हैं |

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि विशेष प्रयोजन हेतु भू अनुमति प्राप्त होने पर भी उस भूमि का उस विशेष उद्देश्य के लिए उपयोग न करने पर अथवा किसी भी प्रकार से भू कानून के उल्लंघन की दशा में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी |

राज्य के 11 जनपदों से भूमि कानून संबंधी रिपोर्ट प्राप्त होने पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने हरिद्वार तथा नैनीताल जनपद से भी मंगलवार तक रिपोर्ट तलब की है | जिलाधिकारी हरिद्वार तथा नैनीताल भी 24 घंटे के भीतर मंगलवार तक उक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे |

बैठक मे प्रमुख सचिव श्री आर के सुधांशु, श्री चंद्रेश यादव सहित सभी जिलों के जिलाधिकारी विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे ।

*न्याय के दीप जलाएं – 100 दिवसीय सत्याग्रह*

राजघाट, वाराणसी में स्थित सर्व सेवा संघ परिसर, गांधी की विरासत के विध्वंस के खिलाफ और पुनर्निर्माण के संकल्प के साथ 11 सितंबर 2024- विनोबा जयंती के अवसर से प्रारंभ सत्याग्रह का आज *55वां दिन* है। इस सत्याग्रह में अब तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से लोग शामिल हो चुके हैं। सत्याग्रह में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी, अन्नामय्या, गुंटूर, एनटीआर, तिरुपति, नेल्लोर जिलों के सर्वोदय सहयोगी भाग ले रहे है।

*एन. दत्ता मणि नायडू ने आज रखा उपवास*

गांधी, विनोबा और जयप्रकाश की विरासत की रक्षा के प्रयास में, सर्व सेवा संघ ने *न्याय के दीप जलाएं-100 दिवसीय सत्याग्रह* शुरू किया है। आज आंध्र प्रदेश के लोक सेवक *एन. दत्ता मणि* उपवास पर हैं। एनटीआर जिले से आने वाली दत्ता मणि नायडू 1989 से पत्रकारिता में हैं। उन्होंने शुरुआत में तेलुगु भाषा के दैनिक समाचार पत्रों में काम शुरू किया और बाद में कॉलम लिखने लगी। वर्तमान में, वे एक लेखिका और अंशकालिक पत्रकार हैं। गांधीवादी आदर्शों पर चलने वाली दत्ता मणि नायडू पत्रकारिता के साथ-साथ सर्व सेवा संघ से जुड़कर समाज को सकारात्मक दिशा देने में योगदान करती हैं।

*विरासत पर हमला बर्बरता है- दत्ता मणि नायडू*

सत्याग्रह स्थल पर उपवास करते हुए दत्ता मणि नायडू ने कहा कि सर्व सेवा संघ पर बुलडोजर चलाना लोकतंत्र और राष्ट्रीय अखंडता पर हमला है। *यह बर्बरता है*। *जो प्रतीक समाज के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह होते हैं, उसकी हिफाजत करना समाज का दायित्व होता है और सरकार को समाज की सकारात्मक आकांक्षाओं के साथ होना चाहिए। लेकिन सरकार की यह विध्वंसक कार्रवाई गांधीवादी विचारधारा और संस्थाओं को नष्ट करने के उद्देश्य से की गई है। यह एक धरोहर स्थल है और इसे संरक्षित करना सरकार की जिम्मेदारी है। हालांकि, ऐसा नहीं किया गया, जिसके कारण आंध्र प्रदेश के गांधीवादी कार्यकर्ता विरोध में उपवास कर रहे हैं। इस संबंध में दत्ता मणि ने प्रधानमंत्री *नरेंद्र मोदी* को पत्र लिखकर परिसर को तत्काल और सम्मानजनक तरीके से वापस करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषी अधिकारियों की पहचान कर उन्हें दंडित करने की मांग भी की है।

*सरकार असंवेदनशील है- राम धीरज*

वैसे तो केंद्र और राज्य की वर्तमान सरकार से हमें कोई सकारात्मक उम्मीद नहीं है, फिर भी यह कहते हुए काफी खेद हो रहा है कि *इस सरकार के पास संवेदनशीलता का पर्याप्त अभाव है*। आज सत्याग्रह करते हुए 55 दिन बीत चुके हैं परंतु न तो सरकार की ओर से और न ही स्थानीय प्रशासन ने कोई संपर्क या संवाद करने का प्रयास किया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार जनता के प्रति जिम्मेवार होती है और जनता में अगर कोई असंतोष या शिकायत है तो उसे दूर करना उसका फर्ज होता है। लेकिन बुलडोजर पर सवार इस सरकार को जनता के अरमानों को कुचलने का हवश हो गया है। यह अत्यंत निंदनीय ही नहीं बल्कि विचारणीय विषय है। लोकतंत्र के लिए सरकार को जिम्मेवार बनाना आवश्यक है नहीं तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।

आज उपवास में बैठी *एन दत्ता मणि नायडू* के अलावा सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल, अलख भाई, शक्ति कुमार, अन्तर्यामी रथ, तारकेश्वर सिंह, बिनय कु साहू, अजय यादव, उमेश कुमार, आशुतोष जायसवाल, अजय रोशन, शिवम चौबे, गोपाल चंद्र, प्रशांत वर्मा, लक्ष्मी साहू, ज्योति, पूनम, एडवोकेट रामदुलार, सतीश बाबू, नंदलाल मास्टर, भुपेश भूषण,राजेश मानव, एन रामबाबू नायडू, वी लता, जी शिवपार्वती,प्रदीप दास, जी रवि कुमार, डी दीनबंधु,रामधीरज आदि शामिल हैं।

Next Post

दर्दनाक हादसा :-  बस की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर मौत।पिता ने भी अस्पताल में तोड़ा दम ।

दर्दनाक हादसा :-  बस की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर मौत।पिता ने भी अस्पताल में तोड़ा दम । उत्तरकाशी । नौगांव । देहरादून मोटर मार्ग पर बस की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्ची की घटना स्थल पर मौत हो गई है। वहीं […]

You May Like