HTML tutorial

मुख्यमंत्री के बालश्रम एवं भिक्षावृत्तिमुक्त उत्तराखण्ड के सकंल्प को चरितार्थ करते डीएम

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री के बालश्रम एवं भिक्षावृत्तिमुक्त उत्तराखण्ड के सकंल्प को चरितार्थ करते डीएम देहरादून।

देहरादन ।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी के भिक्षावृत्तिमुक्त उत्तराखण्ड सोच पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल निरंतर आगे बढ रहे हैं।
जिलाधिकारी निर्देशन में आज दिनांक 22/02/2025 को बालश्रम मे लिप्त एक बालिका व चार बालकों को सेलाकुई से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि प्राथमिकी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें एक बालिका को राजकीय बालिका निकेतन में ओर चार बालक को समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाए गए।
वहीं भिक्षावृत्ति/कूड़ा बीनने में लिप्त एक बालक एक बालिका को माता वाला बाग, लालपुल से भिक्षावृत्ति में व तीन बालकों को बाल श्रम करते हुये राजीव नगर डंाडा,जैन प्लॉट से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें एक बालक ,एक बालिका को राजकीय शिशु सदन में ओर तीन बालक समर्पण (खुला आश्रय) में रखवाए गए।
माह सितम्बर 2024 से अब तक 181 बालक बालिकाओं को बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति से रेस्क्ूय किया गया है, जिनमें 124 बालक तथा 57 बालिका शामिल हैं।

नियम विरूद्ध संचालित रेस्टोंरेट पर बड़ी कार्यवाहीः

प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड के आदेश के अनुपालन में विभागों ने की संयुक्त कार्यवाही

 

देहरादून ।

प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड के आदेश के परिपालन में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 रेस्टोरेंट सील किए। जिला प्रशासन के सहयोग से ठंेुनम रेस्टोरेंट द गार्डन प्रोजेक्ट मसूरी रोड मालसी बरगल तथा राजपुर रोड स्थित थ्वदमेजं तिब्बत लेन राजपुर रोड पर जिला प्रशासन के सहयोग से विद्युत विभाग, प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी के निर्देशों क्रम में एसडीएम सदर हरिगिरि ने तहसीलदार सदर को विभागों की संयुक्त टीम के साथ मौके पर सहयोग हेतु भेजा गया, जिस पर संयुक्त टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गई। मानकों के अनुसार न होने पर प्रदूषण नियंत्रण के ओदश 17 फरवरी 2025 के क्रम में उक्त रेस्टोरेंट पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सदर सुरेन्द्र देव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित पोखरियाल, एसडीओ विद्युत विभाग एस.वी यादव, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एमएम चौहान उपस्थित रहे।

Next Post

वनकर्मियों ने पकड़े 32 नग अवैध देवदार प्रकाष्ठ, 

वनकर्मियों ने पकड़े 32 नग अवैध देवदार प्रकाष्ठ,  बड़कोट /उत्तरकाशी   वनकर्मियों ने अवैध रूप से परिवहन कर लाये जा रहे देवदार के 32 नग मय वाहन के पकड़े हैं!जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया!प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट रविन्द्र पुण्डीर के […]

You May Like