HTML tutorial

मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में 

Pahado Ki Goonj
मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में  सचिवालय में भारतीय मानक ब्यूरो की राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में औद्योगिक उत्पादों के मानकीकरण और गुणवत्ता को प्रभावी ढ़ंग से लागू करने पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि ब्यूरो आॅफ इण्डियन स्टैंडर्ड(बीआईएस) उपभोक्ताओं को उत्पादों के मानकीकरण के बारे में जागरूक करें। औद्योगिक संगठनों और संबंधित अधिकारियों को वर्कशाॅप कर जानकारी दें।
बीआईएस के उप महानिदेशक ने बताया कि 165 वस्तुओं का सर्टिफिकेशन अनिवार्य है। इलैक्ट्राॅनिक सामानों पर सेफ्टी मार्क भी जरूरी है। बिना सर्टिफिकेशन मार्क के वस्तुओं की बिक्री और उत्पादन पर कानूनी प्रतिबंध है। गुणवत्ता के प्रमाणीकरण के लिए आईएसआई मार्क, आभूषणों पर हाॅलमार्क के अलावा मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेशन स्कीम के तहत गुणवत्ता मानकीकरण बीआईएस द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में बीआईएस उत्पाद प्रमाणीकरण किया गया है। इसके तहत 145 विभिन्न वस्तुएं है। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को अधिकार है कि मानकीकरण का पालन न होने की दशा में कानूनी कार्रवाई कर सकते है। उत्तराखण्ड में लगभग 125 ज्वैलर्स ने स्वर्ण और 20 ज्वैलर्स ने चांदी में हाॅलमार्क लिया है। उप महानिदेशक  अक्षय कुमार शर्मा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि मानकीकरण का चिन्ह् देखकर ही वस्तुओं को खरीदें। संदेह होने की दशा में बीआईएस की वैबसाइट से संतुष्ट हो सकते है।
बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य  आनन्द वर्द्धन, एमडी सिडकुल श्रीमती सौजन्या, डीएम देहरादून, हरिद्वार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Next Post

जर्मन के डिप्टी मिशन चीफ डाॅ.जेस्पर वेक के नेतृत्व में मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह से

जर्मनी के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को सचिवालय में डिप्टी मिशन चीफ डाॅ.जेस्पर वेक के नेतृत्व में मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह से तकनीकी और वित्तीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया। मिशन चीफ के साथ फेडरल मिनिस्ट्री के साउथ एशिया डिवीजन हेड डाॅ.रोलफ्राम क्लेन, जर्मन डेवलपमेंट […]

You May Like