HTML tutorial

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गौपूजन किया

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपाष्टमी के अवसर पर हरिद्वार, गैंडीखाता स्थित श्री कृष्णायन गौरक्षा देशी गौशाला पहुंचकर गायों का पूजन किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने गौशाला में पाली जा रही गायों की बढ़ती संख्या पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने यहां ग्राम गैण्डीखाता बंजारा बस्ती से श्रीकृष्णायन गौशाला तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य किये जाने तथा गौशाला में लगाये गये गौमूत्र अर्क बनाये जाने के थर्मल प्लांट का भी उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने हिन्दू संस्कृति में गौ-माता के महत्व व श्री कृष्णायन गौशाला से जुड़े अपने पुराने अनुभव भी साझा किये। उन्होंने कहा कि गौशाला के निकट से गुजर रही नदी के तेज बहाव से होने वाले भूमि के कटाव को रोकने के लिए तटबंध बनाये जाने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद भगत सिंह कौश्यारी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, सुरेश राठौर, श्री आदेश चैहान, प्रीतम सिंह पंवार, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट, अखाडा़ परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, महाराज रामानुजाचार्य, महंत रविंद्रपुरी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

Next Post

उत्तर द्वारिका पांचवां धाम सेम मुखेम25,26नवम्बर2017 को

उत्तर द्वारिका पांचवां धाम नागराजा सेम मुखेम उपलि रमोली प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल दिनांक25,26नवम्बर2017 को लगने वाले मेले में देखें त्रिदेव की अनुभूति। रमणीय स्थान सेम मुखेम के घने बांज बुरांश के जंगल के बीच स्वयं भू पत्थर की शिला मूर्ति में श्री राधा कृष्ण भगवान की पूजा के लिये ध्यान […]

You May Like