मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा से जुड़े प्रकरण पर मीडिया के प्रतिनिधियों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में जांच के आदेश दिये गये है। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जांच में जिसकी भी गलती सामने आयेगी, उसका संज्ञान लिया जायेगा तथा दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को हर हाल में रोका जायेगा