HTML tutorial

उत्तरकाशी :- मोरी में 704 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj

*मोरी में 704 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार।

उत्तरकाशी/ मोरी । ब्यूरो ।

नशामुक्त देवभूमि- मिशन 2025 को सफल बनाने के क्रम में जनपद उत्तरकाशी के युवा एवं तेजतर्रार *पुलिस अधीक्षक, अर्पण यदुवंशी* द्वारा नशे के खिलाफ लगातार जंग छेड रखी है। जनपद में नशे के अवैध कारोबार को जड से समाप्त करने का उनके द्वारा संकल्प लिया गया है। जनपद के सभी सीओ, कोतवाली/थाना प्रभारी, एसओजी व एडीटीएफ की टीम को अवैध नशा तस्करों की लगातार निगरानी कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही नशा तस्करों की धरपक्कड एवं अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सम्बन्धितों को लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किये हुये है। इस कडी में *पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष मोरी, मोहन सिंह कठैत* की देखरेख में *मोरी पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम द्वारा उ0नि0 बृजपाल सिंह के नेतृत्व मे पतारसी / सुरागरसी के आधार पर जाल बुनकर गत 28.10.2022 की रात्रि में चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान मोरी नैटवाड़ रोड पर स्थान निनोटी तप्पड़ के पास होटल हरकीतून वैली के पास से कौटिल्य पुत्र श्री अरविन्द नि0 गुजराडा मानसिह सहस्त्रधारा रोड, देहरादून उम्र 21 वर्ष
व ॠषम पुत्र श्री गब्बर सिंह नि0 शान्ति बिहार फेस-2 अजबपुर कलां, देहरादून उम्र 23 वर्ष को क्रमश : 404.5 ग्राम व 299.5 ग्राम कुल 704 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवकों के खिलाफ थाना मोरी पर *NDPS ACT* के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। पूछताछ करने पर उक्त युवकों द्वारा बताया गया कि वह मोरी के ग्रामीण क्षेत्रों से चरस खरीद कर अपने गृह जनपद देहरादून ले जा रहा थे, जहाँ वह मुनाफे के लिये चरस को छोटी-2 मात्रा में बेचते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्तों को माननीय न्यायालय उत्तरकाशी पेश किया जायेगा । बरामद माल-* 704 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 70 हजार रु0/ बतायी जा रही है ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 श्री बृजपाल सिंह- थाना मोरी , कानि0 श्याम बाबू – थाना मोरी , कानि0 गणेश राणा- थाना मोरी ,कानि0 अनिल तोमर- थाना मोरी
,कानि0 सुनील जयाड़ा- SOG आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे ।

Next Post

खबरें, Uk पी आर डी जवानों का 1नवम्बर को गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन होगा

1नवम्बर तक सभी लोगपत्रकार लोगो के हित में लिखे कि” ” को  मा oसुप्रीम कोर्ट मेंवट्सप न0 7982825336 पर लिखकर डिजयेगा कि मीडिया को संवैधानिक अधिकार दिया जाय।अधिक जानकारी आर डी जवानों का 1नवम्बर को गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन देहरादून, एक पत्र वट्सप गुरूप में वायरल हो रहा है […]

You May Like