HTML tutorial

विधायक प्रतापनगर बिक्रम सिंह नेगी ने उत्तराखंड की विधानसभा में छेत्र की समस्या उठाई

Pahado Ki Goonj

देहरादून,विधायक बिक्रम सिंह नेगी ने  कहा कि धन्यवाद प्रस्ताव के अन्त में निम्नलिखित जोड़ दिया जाएः-
’’किन्तु खेद है कि माननीय राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में
निम्नलिखित का उल्लेख नहीं किया है।

1. विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत फिकवाल समुदाय को केन्द्रीय अन्य पिछडा वर्ग सूची में सम्मिलित करने,
2. जनपद टिहरी के विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर में स्वीकृत राजीव गॉधी आवासीय विद्यालय को वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने व संचालन प्रारम्भ करने
3. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण जाख से डोबरापुल से लम्बगांव सड़क को डबल लेन चौड़ीकरण एवं हाटमिक्स डामरीकरण करने,
4. हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी सख्त भू-कानून लागू करने
5. जनपद टिहरी के विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर के अर्न्तगत जखिण्डा में 1100 नाली भूमि पर स्वीकृत वानिकी औद्यानिकी विश्वविद्यालय के परिसर का भवन निर्माण एवं बाउन्ड्रीवाल निर्माण करने,
6. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत प्रतापनगर में वानिकी औद्यानिकी विश्वविद्यालय के शोध प्रसार केन्द्र के भवन एवं निर्माण एवं बाउन्ड्रीवाल निर्माण करने,
7. जनपद टिहरी के विधान सभा क्षेत्र प्रतापनगर के अर्न्तगत उत्तरद्वारिका सेम नागराजा धाम के पैदल पथ पर कैनोपी निर्माण एवं पर्यटन विकास कार्य करने के साथ सेम नागराजा धाम को उत्तराखण्ड का पांचवा धाम बनाने,
8. टिहरी बांध की झील में विश्वस्तरीय पर्यटन विकास कार्य करने
9. टिहरी बांध झील से अतितम प्रभावित प्रतापनगर विधानसभा में झील के ऊपर स्थित ग्राम म्यूण्डा से मोटणा तक पर्यटन विकास कार्य करने,
10. प्रतापनगर विधानसभा के अन्तर्गत प्रसिद्व खैट पर्वत हेतु रोपवे निर्माण करने
11. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अर्न्तगत रजाखेत,लम्बगांव, एवं खेतुधार में हैलीपैड निर्माण करने
12. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के ग्राम पाचरी, पड़िया एवं सेमण्डीधार में अर्द्वनिर्मित स्टेडियमों के लिये शेष धनराशि स्वीकृत करने,
13. प्रतापनगर विधाानसभा के वाल्खाखाल से से ठांगधार तक सड़क निर्माण करने,
14. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के गुनोगी से नैलबागी तक सड़क का निर्माण करने,
15. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत जीटीपी सड़क से जखिण्डा तक सड़क निर्माण के लिए शेष धनराशि का आंवटन करने,
16. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत ग्राम म्यण्डा से मय लवाली तक सड़क के रिवाईज स्टीमेट की स्वीकृति देने,
17. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत रिण्डोल से धारकोट वाली सड़क का डामरीकरण करने
18. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत लम्बगांव-बिजपुर पनियाला सड़क के काण्डा-जिवाल (रावतगांव) तक सड़क निमार्ण करने,
19. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत मंाजफ-मंदार सड़क का डामरीकरण करने
20. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत मुखमालगांव-सिलोड़ा-सौंदी सड़क निर्माण करने,
21. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत खराला से धंगणगांव तक सड़क निर्माण करने,
22. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत रैका से सदड़गांव तक सड़क निर्माण करने,
23. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत खम्बाखाल-मुखमालगांव-सिलोड़ा सड़क निर्माण करने,
24. जगड़गांव पटटी गमरी उत्तरकाशी से किमखेत-बिजबागी (टि0ग) तक सड़क निर्माण करने
25. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत सौन्दगडडा से चाका -सिलोड़ सड़क के द्वितीय चरण की स्वीकृति देने
26. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत मणबागी सौड़ से माजरेभाल तक सड़क निर्माण करने
27. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत रत्नौगाड-क्यूलागी सड़क के किमी0 4 से बोरगांव तक सड़क निर्माण करने
28. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत गोदड़ी से थौलधार तक सड़क निर्माण करने
29. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत लम्बगांव-बिजपुर सड़क बैण्ड से पिपलोगी गांव तक सड़क का द्वितीय चरण स्वीकृत करने,
30. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत कोरदी- जोगथ सड़क से बेथाण तक सड़क निर्माण करने
31. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत काण्डा प्रतापनगर सड़क से धनागांव-खुडडु-राजू की सारी से लाडा देवता तक सड़क निर्माण करने
32. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत खिटटा में वानिकी औद्यानिकी विश्वविद्यालय का कृषि ज्ञान केन्द्र स्वीकृत करने,
33. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत लम्बगांव आईटीआई के भवन निर्माण हेतु शेष धनराशि स्वीकृत एवं कक्षायें शुरू करने,
34. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत पॉलीटैक्निक काण्डाीखाल के भवन निर्माण हेतु शेष धनराशि जारी करने
35. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत स्यान्सू पुल से बैलगांव सड़क का डामरीकरण करने,
36. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत डोबरा पुल में स्वीकृत अस्पताल का भवन निर्माण करने
37. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत सीएचसी लम्बगांव, सीएचसी प्रतापनगर,सीएचसी छेरपरधार, सीएचसी मदननेगी,एवं रजाखेत, सेमण्डीधार,काण्डीखाल एवं डोबरा अस्पताल में अल्ट्रासउण्ड एक्सरे, पैथालोजी लैब सुविधा के साथ टैक्निशियान, स्वास्थ्य कर्मी, एवं डाक्टरों से सुविधायुक्त अस्पताल बनाने
38. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत सभी स्कूलो एवं कालेजो में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदो को शीघ्र भरने।

39. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत लम्बगांव – प्रतापनगर सड़क पर स्थित जनसंख्या बाहुल्य कस्बे रमोलगांव, मांजफ, बनाली धारकोट में मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण करने,
40. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत ढुुग-पुजारगांव सड़क का निर्माण करने
41. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत कस्तल-भटवाड़ा-सेमण्डीधार तक सड़क निर्माण करने
42. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत मंदार-मांजफ सड़क से देवताधार-दुगड़िया-भेगल्थ तक सड़क निर्माण करने,
43. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत मन्दार घोल्डाणी सड़क का डामरीकरण करने
44. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत राइका मन्दार के सड़क का निर्माण करने
45. विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अन्तर्गत घोल्डाणी में मोबाईल टावर निर्माण करने
46. कर्मचारियों के हित में पुरानी पेशन योजना लागू करने
47. उत्तरखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए हेतु नियम सुलभ करने एवं अधिक सब्सडी प्रदान करने
48. उत्तराखण्ड में लोक निर्माण विभाग से कार्यरत निजी ठेकेदारों के मध्यम से आउटसोर्स किये गये कर्मियों को सविंदा उपनल/हैण्ड रशीद के माध्यम से सेवायोजित करने,

49. प्रतापनगर विधानसभा के अन्तर्गत मांजफ-मंदार कोटालगांव-तिनवालगांव लासी-सेम्य चौन्दाणा-खैट सड़क का लम्बित मुआवजा भुगतान।

50. प्रतापनगर विधानसभा के अर्न्तगत तहसील मुख्यालय से नई टिहरी जिला मुख्यालय तक बस सेवा शुरू करने

51. प्रतापनगर विधानसभा के अन्तर्गत पेयजल सुविधा हेतु स्रोतो को पुनर्जीवित करने हेतु ठोस कार्य योजना बनाने

52. प्रतापनगर विधानसभा के अन्तर्गत उपली रमोली एवं रौणद रमोली के मध्य विद्युत सब स्टेशन बनाने

53. उत्तराखण्ड प्रदेश में स्थायी एवं सविंदा कर्मियों को वेतन विसंगतियों को दूर करने की बात कही।

Next Post

डी एम ने उडरी गांव पहुंचकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं ।

डी एम ने उडरी गांव पहुंचकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं । उत्तरकाशी । मदन पैन्यूली जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास खण्ड डुण्डा के ग्राम उडरी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । ग्राम प्रधान उडरी भागचन्द बिष्ट ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय के समक्ष […]

You May Like