देहरादून, जीतमणि पैन्यूली सम्पादक पहाडोंकीगूँज ,हँसमुख जन सेवक गंगोत्री विधानसभा के विधायक गोपाल सिंह रावत लंबी बीमारी के बाद आज देहांत होगया ।सुनकर हृदय को आघात लगा भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए एवं दुखी परिवार को दुख सहने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं । हमारे अपने घरेलू सम्बंध की मित्रता रही इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं।रावत जी के ज्यादा बीमारी होने की जानकारी हमें 16 अप्रेल2021 पत्रकार विनोद बहुगुणा से मिली हमने तब तीन पीढ़ियों से आयुर्वेद के खानदानी वैद्य शोधकर्ता विजय कुमार का ज़िक्र किया उन्होंने जो मरीज pgi चंडीगढ़ aiims दिल्ली मे ठीक नही हुये उन्होंने ठीक किये हैं । उन्होंने कोरोना कीआयुर्वेद दवाई से काफी लोगों को ठीक किया है । वह अपने अनुसंधान पर 2002 से कार्य कर रहे हैं।उनके द्वारा काफी लोगों को एड्स ,कैंसर की बीमारियों लाभ मिला।उनको बुलवाया मोहन सिंह रावत के साथ उनके पिता श्री के साथ विधायक गोपाल सिंह को देखने गए ।तब उन्होंने विधायक जी को हरिद्वार रोड़ एक निजी अस्पताल में देखा ।उन्होंने उनको देखते हुए वहां मौजूद डाक्टर भंडारी जी ने कहा कि अब इनका इलाज असम्भव है ।तब शोधकर्ता विजय कुमार ने कहा कि एक सप्ताह यदि झेल जायेंगे तो वह ठीक होंगे तब 17 सायं को विधायक जी का पुत्र उदय रावत दवाई लाये और दवा दी ।उसके बाद उन्होंने खाना खाया ।दूसरे दिन चलने फिरने लगे । उन्होंने विधायक रावत को 10 प्रति शत ठीक कर दिया था।यदि वह दो दिन औऱ दवा खा लेने भगवान देदेते रावत जी सम्भव ता ठीक हो जाते पर प्रभु को मंजूर ओर होता है। उनके असमय मृत्यु होने से दुख होरहा है। उनके देहान्त की खबर से उत्तरकाशी में शोक लहर है । विधायक गोपाल सिंह रावत पहले छात्र जीवन से छात्र नेता रहे विकास खण्ड डुंडा के प्रमुख रहे उत्तरकाशी से 2007 में विधायक रहे इसके बाद 2014 में दूसरी बार विधायक रहते हुए जनसेवा करते हुए दुनिया से चल बसे उनके द्वारा की गई जन सेवा से स्वर्गीय श्री गोपाल सिंह रावत को हमेशा जनता याद करेगी। वर्ष 1991में हमने फिकवाल की पहचान गंगा जल कांवड़ लेकर सदभावना पद यात्रा गोमुख गंगोत्री से दिल्ली तक 2 अगस्त 1991 से 22 अगस्त 1991 तक की उस मौके पर पर्व विधायक स्व रामचन्द्र उनियाल स्व गोपाल सिंह रावत ,पूर्व विधायक विजय पाल सिंह रावत , उत्तर काशी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष केदार सिंह रावत ,अमर उजाला के संवाद दाता सूरत सिंह रावत , लोकेन्द्र बिष्ट जी एवं शुभचिंतकों ने हौसला बढ़ाने का कार्य किया।अच्छे कार्यों की स्मृति सदैव याद रहेगी।
नकरौंदा पिंडर वैली क्षेत्र में दुकानों का असीमित समय में खोला जाना और वहां पर भीड़ लगाना कारोना को दावत देना है
Thu Apr 22 , 2021