HTML tutorial

विधायक चैंपियन ने की खाली हुए मंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। जनपद हरिद्वार के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के माध्यम से मंत्री पद की मांग उठाई है। शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी देहरादून गुर्जर महासभा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर चैंपियन को काबीना मंत्री बनाने की मांग की है। इस दौरान मौजूद विधायक चैंपियन ने कहा कि अगर उन्हें मंत्री पद नहीं भी मिलता है तो वे भाजपा के कार्यकर्त्ता के तौर पर संगठन को मजबूत करने का काम करते रहेंगे।गुर्जर महासभा का कहना है कि यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक मंत्री पद खाली हो गया है, जिसे चैपियन को सौंपा जाए। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने कहा कि चैपियन समस्त ओबीसी समाज के राष्ट्रीय नेता हैं और उनकी भावनाओं को देखते हुए चैपियन को मंत्री बनाया जाना चाहिए। उनका ये भी कहना है कि अगर उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया तो आगामी चुनाव में ओबीसी वर्ग भाजपा से नाराजगी जताएगा।वहीं, इसे लेकर चैपियन का कहना है कि ये उनकी नहीं, बल्कि महासभा की मांग है और वे उनके साथ खड़े हैं। चैंपियन ने कहा कि अगर उन्हें मंत्री पद मिलता है तो भी ठीक है और नहीं मिलता तो भी वे भाजपा के कार्यकर्त्ता के रूप में काम करते रहेंगे और संगठन को मजबूत बनाएंगे।

Next Post

पार्किंग का हरदा ने किया निरीक्षण, लेटलतीफी पर सरकार को सुनाई खरी-खोटी

मसूरी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर हरीश रावत द्वारा मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बन रहे मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। वहीं, पार्किंग निर्माण के कार्य में ढिलाई को देखते हुए […]

You May Like