HTML tutorial

जिला माॅनीटरिंग समिति ने किया बालिका इण्टर कालेज उत्तरकाशी का भौतिक निरीक्षण ।

Pahado Ki Goonj

जिला माॅनीटरिंग समिति ने किया बालिका इण्टर कालेज उत्तरकाशी का भौतिक निरीक्षण ।
उत्तरकाशी :- (मदनपैन्यूली)

माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों के अनुक्रम में जिला माॅनीटरिंग समिति के सदस्य तीर्थ पाल सिंह अपर जिलाधिकारी , सुश्री दुर्गा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आनन्द सिंह पंवार अध्यक्ष बार ऐसोशिएशन,तथा आमंत्रित सदस्य डा0 हरेन्द्र कुमार यादव द्वारा बुद्धवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज उत्तरकाशी का भौतिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों को प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा दत्त द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय प्रबन्धन तथा विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं द्वारा माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-5, उत्तराखण्ड शासन की एस0ओ0पी0 द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का विद्यालय प्रबन्धन पूर्णतः पालन कर रहा है। प्रतिदिन विद्यालय 9ः45 बजे खुल रहा है तथा सभी छात्र 9ः45 से 10ः00 बजे के मध्य विद्यालय पहुंच रहे हैं l सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की विधालय के प्रवेश गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

इसके अतिरिक्त प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि आज विद्यालय में कक्षा 10 एवं 12 के कुल 70 छात्र-छात्रायें उपस्थित हुई हैं l विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सभी की थर्मल स्कैनिंग की गयी है l विद्यालय कैम्पस, बरामदे तथा विद्यालय परिसर के पीछे गली में विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगवाये गये हैं।

राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज की कक्षा 12 का निरीक्षण किये जाने पर समिति के सदस्यों द्वारा उक्त कक्षा की छात्रा कु0 सन्तोषी से पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनकी कक्षा अध्यापिका द्वारा कक्षा की सभी छात्राओं को कक्षा शुरू होने पर कोविड से सुरक्षा हेतु नियमित रूप से मास्क का प्रयोग किये जाने, 2 घण्टे के अन्तराल पर हैण्डवाॅश से हाथ धोने, अपनी टेबल की सफाई एवं सैनिटाईज किये जाने तथा एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर न चलने सम्बन्धी निर्देश दिये जाते हैं।

कक्षा 12 की छात्राएं साक्षी रमोला एवं कल्पना चौहान से समिति के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने बताया गया कि हम लोगों द्वारा विद्यालय खुलने से पूर्व ही कोविड टेस्ट करवाया गया है l

इस दौरान श्रीमती सीमा दत्त, प्रधानाध्यापिका राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, सहायक अध्यापिका रेखा नौटियाल, अनिता रावत, प्रियंका भण्डारी , रजनी, गीता नेगी व रेनू शाह आदि उपस्थित थे।

 

Next Post

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: वोटों की गिनती जारी, ट्रंप से आगे चल रहे हैं बाइडेन

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की जंग अब दिलचस्प और निर्णाय मोड़ पर आ गई है।अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटों की गिनती अभी जारी है। वोटों की गिनती में फिलहाल रिपब्लिकन पार्टी के जो बाइडन, ट्रंप से आगे हैं। बाइडन जीत के काफी करीब पहुंच गए हैं। […]

You May Like