महाविद्यालय बडकोट में पूर्व छात्र परिषद का गठन। महाविद्यालय के विकास को लेकर किया गया मंथन । बड़कोट – मदन पैन्यूली। ——————————————————————राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में बुधवार को आयोजित पूर्व छात्र परिषद की बैठक में महाविद्यालय के विकास को लेकर गहन मंथन किया गया। साथ ही इस मौके पर पूर्व छात्र परिषद का गठन करते हुए सर्वसम्मति से विजयपाल रावत को अध्यक्ष चुना गया है।
जबकि पदेन सचिव डॉ विजय बहुगुणा, संयोजक सुनील थपलियाल, उपाध्यक्ष संदीप असवाल, उपसचिव भूपेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष सिद्धि प्रसाद भट्ट, तकनीकी सलाहकार अमित आर्य को बनाया गया है।
बड़कोट महाविद्यालय सभागर में महाविद्यालय के विकास एवं विभिन्न पहलुओं पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें सभी पूर्व छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर महाविद्यालय की समस्याओं का मिलकर समाधानकरने का संकल्प लिया। बैठक में महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, क्लीन कैम्पस, ग्रीन कैम्पस, जैविक खेती, जल सरंक्षण, योग, साक्षरता, कोविड -19 आदि समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई। वही पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।महाविद्यालय की छात्राओं ने पूर्व छात्र पदाधिकारियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया तथा कैम्पस में वृक्षारोपण भी किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने सभी पूर्व-छात्र संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा पूर्व छात्र परिषद की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी है। संचालन डॉ डीएस मेहरा ने किया।
इस मौके पर संगीता रावत, डॉ पुष्पांजलि आर्य, डॉ युवराज, डॉ जगदीश चंद्र, डॉ बीएल थपलियाल, हंसपाल बिष्ट, कुलदीप राणा, अनिल रावत, अंकित रमोला, आशीष रमोला, नवीन जगूड़ी, अनुपराज, ऋषभ कुमार, राकेश रमोला आदि महाविद्यालय के पूर्व पदाधिकारी व छात्र मौजूद रहे।
उत्तरकाशी - उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डॉ.कल्पना सैनी नेअधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश ।
Wed Feb 24 , 2021