HTML tutorial

इंडियन बुल्यन एंड जूअलर्ज एसोसिएशन की बैठक सम्पन

Pahado Ki Goonj

इंडियन बुल्यन एंड जूअलर्ज एसोसिएशन की बैठक सम्पन

देहरादून:सहारनपुर रोड़ मंजरा स्थित एक होटल में इंडियन बुल्यन एंड जूअलर्ज एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा का पहली बार गठन बैठक किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए डी जी अशोक कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र मेहता,गुजरात के अहमदाबाद सरार्फा एसोसिएशन के चेयरमेन शांतिभाई पटेल IBJA, उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी, चंडीगढ सरार्फा एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज मोहन चौहान का ज्वैलर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष विपिन बेरी ,प्रदेश महामंत्री गुरुजीत सिंह ,स्टेट प्रेसिडेंट प्रवीण जैन एंव सभी जिलों से आये प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।सम्मान स्वरूप अथितियों को बुकेएवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अबसर पर उत्तराखंड कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा कर मुम्बई से आये IBJA के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र मेहता द्वारा शपथ दिलाई गई।
मुम्बई से आये IBJA के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार IBJA का गठन किया गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण जैन अध्यक्ष, मनजीत सिंह महामंत्री व अशोक बर्मा के कोषाध्यक्ष बनने पर सभी लोग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसके हमारे लोगों के लिए काफी फायदे मिलते रहेंगें।
केन्द्र सरकार जब भी कोई पालसी बनाती है तो संघठन की राय लेती है।
इस अबसर पर अशोक जैन,प्रदीप बर्मा जसबीर सिंह , शिव कुमार ज्वालापुर, नीरज गुप्ता हरिद्वार, विजय चौहान रूड़की, कमल रस्तोगी सुनील मेसोन, सतीश कंडवाल ,प्रबक्ता अमित गोयल , अमित बंसल,वीरेंद्र भोला ,अमित गर्ग,अनिल भोला कोटद्वार, अभिषेक गोयल काशीपुर, राजेश अग्रवाल हल्द्वानी, अखिलेश गुप्ता, बिक्रम वर्मा मसूरी, महेंद्र पाल सिंह सेलाकोइ ,प्रदीप बंसल, अनिल वर्मा ,विपिन जैन ,यशपाल ऋषिकेश आदि ज्वैलर्स मौजूद रहे।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अपने कार्यक्रम बनाय

Next Post

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मेजर स्व चित्रेश बिष्ट को श्रद्धांजलि दी

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को नेहरू काॅलोनी देहरादून में शहीद मेजर स्व चित्रेश बिष्ट के आवास पर जाकर उनके देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता दुःख की इस […]

You May Like