मारुति वैन खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत 7 घायल 

Pahado Ki Goonj

मारुति वैन खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत
7 घायल

टिहरी – लंबगांव  ।

लम्बगांव क्षेत्र के भैतालाखाल-पनियारा मोटर मार्ग पर अभी-अभी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक मारुति इको वैन (UK 09 TA 1661) सड़क से फिसलकर करीब 30 से 40 मीटर गहरी खाई में गिर गई। यह दुर्घटना विजपुर नामक स्थान पर हुई, जब वैन लंबगांव से पुजारगांव की ओर जा रही थी। वाहन में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुजार गांव के एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं ।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तुरंत राहत और बचाव कार्य कर पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चोण्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें विशेष चिकित्सा सहायता की आवश्यकता हो सकती है।

दुर्घटना में वैन चालक 51 वर्षीय आशाराम पुत्र पूर्णानंद निवासी पुजार गांव पट्टी रौणद रमोली ब्लाक प्रतापनगर की मौके पर ही मौत हुई है।
घायलों में 45 वर्षीय मधु देवी पत्नी लक्ष्मी प्रसाद, 28 वर्षीय मीना देवी पत्नी अमित, 10 वर्षीय आराध्या पुत्री अमित, 55 वर्षीय विजय लक्ष्मी पत्नी धीरज मणि, 62 वर्षीय धीरज मणि पुत्र लुद्री दत्त, 52 वर्षीय महेशी देवी पत्नी सूरज मणी उनियाल व 36 वर्षीय आशा देवी पत्नी पप्पु उनियाल शामिल हैं। यह सभी जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव के रहने वाले हैं।

Next Post

On the occasion of State Foundation Day, the Chief Minister congratulated and wished the people of the State.

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामना। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने और रजत जयंती वर्ष के शुभारम्भ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण के सभी […]

You May Like