गांधी पार्क के सामने धरने पर बैठे
देहरादून। सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे शहीद संदीप रावत के परिजनों ने आज गांधी पार्क के सामने धरना देकर सरकार से न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान धरने में कई क्षेत्रवासी भी शामिल रहे।
शहीद के भाई दीपक रावत कहना है कि सरकार ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी आज तक किसी को नौकरी नहीं दी गई है। परिजन सरकारी नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, मगर सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिसके कारण उन्होंने गांधी पार्क के सामने धरना देने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के तंगधार में 2016 में आंतकवादी से लोहा लेते हुए संदीप रावत शहीद हो गए थे। महज 21 साल की उम्र में शहीद हुए रावत ने 27 अक्टूबर 2016 को सफलतापूर्वक घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया था। इस गोलाबारी में राइफलमैन रावत गोली लगने से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें एनकाउंटर स्थल से प्राथमिक उपचार के लिए विमान से श्रीनगर में 92 बेस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां घायल संदीप रावत ने दम तोड़ दिया था। बॉक्सिंग में खास रूचि रखने वाले संदीप रावत स्पोर्ट्स कोटे से भारत की सेना में भर्ती हुए थे।
परिजनों ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा बीते 5 सालों से सरकार सरकारी नौकरी दिए जाने का आश्वासन दे रही है, लेकिन अभी तक परिवार में किसी सदस्य को नौकरी नहीं दी गई है। प्रदर्शन के दौरान शहीद की मां आशा देवी भी मौजूद रहीं।
टिकटों के बंटवारें में कांग्रेसियों को ही वरीयताः गोदियाल
Sun Nov 28 , 2021
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- बीजेपी के कई विधायक संपर्क में कोटद्वाररू उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक हैं। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा से कई विधायक कांग्रेस पार्टी में आने की जुगत में लगे हुए हैं। बता दें कि, सर्वे में कई भाजपा विधायक अपनी विधानसभाओं […]

You May Like
-
प्याज के बाद आलू की कीमतें निकाल रही आम आदमी का दम
Pahado Ki Goonj December 25, 2019
-
महाराष्ट्र की लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Pahado Ki Goonj November 24, 2019