देहरादून। जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रीति पंत (30 वर्ष) पत्नी अनमोल इलाहाबाद उत्तर प्रदेश निवासी हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कोर्स कर रही थी। उसका पति भी उसके साथ था। घटना से पहले वो अपने घर की ओर रवाना हुआ था। सुबह जब प्रीति नहीं दिखी तो हास्टल में रहने वाले अन्य लोगों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया।
काफी देर तक भी जब प्रीति बाहर नहीं आई तो उन्होंने दरवाजे को तोड़ दिया गया। वहां का नजारा देख सभी के होश फाख्ता हो गए। प्रीति चुन्नी के सहारे पंखे से झूलती नजर आई। मामले की तोड़ने पर प्रीति कमरे के अंदर पंखे में चुन्नी से झूलती नजर आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रीति के पति और परिवार वालों को सूचित कर दिया है। विवाहिता दिल्ली की रहने वाली है।
पर्यटक की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत, देर रात निकले थे कमरे से बाहर
Wed Sep 1 , 2021
ऋषिकेश। परिवार संग तीर्थनगरी ऋषिकेश आया एक युवक स्वीमिंग पूल में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक बक्सर (उत्तर प्रदेश) के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला था। टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनिकीरेती के तपोवन […]

You May Like
-
शायद उस दिन ?
Pahado Ki Goonj March 11, 2018