जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निस्तारण नही करने पर ईई का वेतन रोकने के निर्देश दिए
उत्तरकाशी / मदन पैन्यूली मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, सीएम डैशबोर्ड,ई- ऑफिस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं करने पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान के वेतन रोकने के निर्देश दिए,सीएम हेल्पलाइन में जल संस्थान की कुल 31 शिकायतें रही थी ,जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में जो भी शिकायतें दर्ज हो रही है उसे समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। यदि कोई शिकायत आपके विभाग से नही होती है तो उसे ससमय दूसरे विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सीएम डैशबोर्ड में भी जो सूचनाएं आपके विभाग से शासन को भेजी जा रही है उसकी भी रेगुलेटर मॉनिटरिंग की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ई-ऑफिस का आगाज हो गया है इस हेतु सभी अधिकारी ई-ऑफिस को प्राथमिकता दें। ई-ऑफिस संचालन में यदि किसी भी विभाग को कोई समस्या आती है तो ई -डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान कर लिया जाय।बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, डीएफओ संदीप कुमार,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री आदि अधिकारी मौजूद थे