HTML tutorial

महाराज ने महावीर जयंती की दी शुभकामनाएं

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार, 25 अप्रैल। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह संदेश एक वीडियो के माध्यम से दिया है। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान की जयंती पर सतपाल महाराज ने कहा कि हमें आज के दिन संकल्प लेना चाहिए कि हम सब कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएंगे। साथ ही इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आज महावीर जयंती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के 13वें दिन महावीर स्वामी का जन्म हुआ था। वह बिहार के राज परिवार में पैदा हुए थे। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर रूप में उन्हें माना जाता है। इस दिन हम सबको यह संकल्प लेना है कि मास्क लगाते हुए और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महावीर की जयंती को मनाएंगे। साथ ही लोगों को प्रेरित करेंगे कि वह कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोनाकाल की इन परिस्थितियों में हम सबको मिलजुल कर एक साथ खड़ा होना है और फिर से एक बार कोरोना को हराना है।

Next Post

उत्तरकाशी व बड़कोट बाजार में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के कतई भी प्रवेश ना करें , सघन चेकिंग अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश ।

उत्तरकाशी व बड़कोट बाजार में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के कतई भी प्रवेश ना करें , सघन चेकिंग अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश ।।   उत्तरकाशी :- कोरोना संक्रमण में निरन्तर हो रही वृद्धि को लेकर जनपद में कोविड -19 नियमों में सख्ती की गई है। मास्क […]

You May Like