पौराणिक माघ मेला उत्तरकाशी राजकीय मेला होगा घोषित – डॉ धनसिंह रावत
धर्म रक्षक सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की लम्बे समय से माघ मेला को राजकीय मेला घोषित कराने की रही जिसे उन्होंने पूरा करने का काम कर दिया है।
उत्तरकाशी (मदनपैन्यूली) प्रदेश के उच्च शिक्षा व जिला प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रामलीला मैदान में आयोजित पौराणिक व धार्मिक माघ मेले में शिरकत की।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री रावत ने श्रद्धालुओं/मेलार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद टिहरी गढ़वाल की मांग के अनुरूप पौराणिक माघ मेले को राजकीय मेला घोषित करवाने का आस्वशन देते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने माघ मेले की सभी जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सहकारिता मंत्री डा. रावत ने अपने संबोधन में कहा कि किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत पहले 3 लाख किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज की दर में काष्तकारी हेतु ऋण मुहैया करवाया गया था। लेकिन अब माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के फलस्वरूप अब प्रदेश के 6 लाख 50 हजार किसानों को अगले तीन वर्ष तक काश्तकारी करने हेतु शून्य प्रतिषत में एक से पांच लाख तक का ऋण दिया जाएगा इसी तरह महिला मंगल दल समूह, एनजीओ इत्यादि को भी सामूहिक खेती के लिए 5 लाख तक के ऋण ब्याज रहित दिया जाएगा।
राज्य सरकार इस वर्ष को रोजगार वर्ष के रूप में मनाएगी। करीब 10 हजार युवाओं को विभिन्न सरकारी सेवाओं में रोजगार देगी। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही बैकलॉग के पदों को भरने जा रही है। विभिन्न विभागों से बैकलॉग के रिक्त पदों का डाटा मांगा जा रहा हैं। इससे पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत बनाए गए 20 गोल्डन कार्ड जरूरत मंदो को वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 23 लाख परिवार को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया हैं। बिमार व्यक्ति का पांच लाख तक का ईलाज चिन्ह्ति सरकारी गैर सरकारी अस्पताल में निःशुल्क किया जाएगा। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री डा. रावत ने इंजीनियरिंग कालेज बौन का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य को पूर्ण करने के लिए 6 करोड़ शीघ्र आवंटित किया जाएगा। ताकि कालेज का लाभ यहां के स्थानीय बच्चों को मिल सके।
सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्षमी शाह ने जनपद वासियों को पौराणिक माघ मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माघ मेले को राजकीय मेला घोषित कराने हेतु मांग रखी गई हैं। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि शीघ्र ही यह मेला राजकीय मेला घोषित हो जाएगा। इसके साथ ही बौन गांव में इंजनियरिंग कालेज को भी जल्द शुरू करवाने का अश्वशन दिया।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत जशोदा राणा, ज्ञानसिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य हर्ष अग्निहोत्री,कुलदीप बिष्ट, जितेन्द्र सिंह राणा, पवन नौटियाल, लक्ष्मण सिंह भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य,सीएमओ डा. विनोद नौटियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद थी।