HTML tutorial

मसूरी में वाहन के आगे दौड़ता दिखाई दिया तेंदुआ

Pahado Ki Goonj

मसूरी, देहरादून : मसूरी के जंगल से सटे क्षेत्रों में तेंदुए की धमक से मसूरीवासी दहशत में हैं। बीते रोज मसूरी के कैंपटी रोड पर एक वाहन के आगे तेंदुआ दौड़ता हुआ दिखाई दिया, जिसे पर्यटक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

बीते दिनों अंधेरा घिरने के बाद कैम्पटी रोड पर एक पर्यटक वाहन के आगे तेंदुआ आ गया था। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस बारे में प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशां नसीम ने बताया कि प्रभागीय वन कर्मियों को संबंधित वन क्षेत्र व इसके आसपास गश्त तेज करने को कहा गया है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों के आसपास समुचित विद्युत व्यवस्था करने, झाड़ियां काटने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

Next Post

अधार को लिंक कराने पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया - राजेश्वर पैन्युली

अधार को लिंक कराने पर आज सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया ————————— सुप्रीम कोर्ट ने भी लगभग उन्ही कारणो से इस पर अन्तरिम रोक लगाई है जिस पर सभी तटस्थ लोगों का एकमत है l अlधार दरअसल सिर्फ एक यूनिक ID और भारतीय कल्याणकारी भुगतानों को सुदृढ़ बनाने के […]

You May Like