देहरादून। दून के नए कप्तान जन्मेजय खंडूरी शुक्रवार की रात घोड़े पर सवार होकर सड़क पर निकल गए। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी देर रात शहर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी देखने के लिए घोड़े पर निकले। इस दौरान घंटाघर के पास उन्हें कुछ लोग बिना मास्क के घूमते मिले। इस दौरान एसएसपी ने उन्हें कान पकड़ने के लिए कहा और मास्क पहनने व बेवजह सड़क पर न घूमने की सख्त हिदायत दी। वह गश्त करते हुए मसूरी डायवर्जन तक गए। जहां ड्यूटी पर तैनात एसआई आरती कलूड़ा गाड़ियों को रोककर जांच कर रहीं थीं। इस दौरान वह चालान भी काट रहीं थीं। कप्तान ने उन्हें शाबासी देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। बता दें कि देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी ने चार्ज लेने के साथ ही अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं थीं। उन्होंने कहा था कि देहरादून भले ही राजधानी है, लेकिन यहां पुलिस किसी के दबाव में काम नहीं करेगी। पीड़ितों की हर वक्त सुनी जाएगी। रात के लिए भी एक अलग से अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। एसएसपी खंडूरी ने कहा था कि उनका ध्यान केवल जनता के साथ प्रेम और असामाजिक तत्वों के मन में डर पैदा करने पर रहता है। इसी को ध्यान में रखकर देहरादून की पुलिसिंग का भी खाका तैयार किया जाएगा।पुलिस जनता के लिए हर समय उपलब्ध हो इसके लिए योजना तैयार की जाएगी। पुलिस का काम 24 घंटे का है, लेकिन अधिकारी अधिकतर दिन में ही सुलभ होते हैं।
जोशी मंठ में महसूस किए गए भूकंप झटके
Sat Sep 11 , 2021
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जनपद चमोली के जोशीमठ से 31 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण पश्चिम में शनिवार सुबह 5.58 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 रही. हालांकि अभी तक भूकंप की […]