टेहरी:लम्बगांव नगर पंचायत में संगीता, ममता,अनीता,गीता या फिर गंगा,उमा अथवा भरोषी,जनता किसे चुनेगी अपना अध्य्क्ष ?ये तो आगामी 20 नवम्बर को मतगणना के बाद पता लग जायेगा,लेकिन फिलहाल जिस तरह से कांग्रेस बीजेपी अपने बागियों को मनाने में जुटे है उससे साफ है पार्टियों में बगावत होने की सूरत में सीट को सुरक्षित नही समझा जा सकता है,बीजेपी की तरफ से युवा नेता रोशन रांगड़ की माँ भरोषी देवी तो कांग्रेस की तरफ से अनुभवी गंगा चौहान,उमा बिष्ट और युवा नेत्री गीता रावत ने पार्टी की उपेक्षा के चलते अध्य्क्ष का नामंकन किया है,तो वहीं लम्बगांव की पूर्व प्रधान और बीजेपी के पूर्व नेता रहे हरिकृष्ण पैन्यूली की पत्नी संगीता पैन्यूली ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर से अपना प्रचार शुरू कर दिया है।नगर पंचायत के गठन के बाद लम्बगांव में ये पहला निकाय चुनाव है,बीजेपी,कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशी लम्बगांव नगर पंचायत की प्रथम अध्य्क्ष बनने को लेकर कार्य कर रहे हैं, अपने वायदे ,सपने और लोगो के बीच अपनी सक्रियता को लेकर सभी जनता के बीच जाना चाहती है,कोई अपने काम और अनुभव को भुनाना चाहता है तो कोई अपने पति,पुत्र और परिवार के सामाजिक कार्यो और राजनीतिक पहुंच के बूते अध्य्क्ष की कुर्सी हथियाना चाहता है,फिलहाल बीजेपी कांग्रेस जहाँ बागियों को मनाकर उनसे नाम वापसी कराकर उनसे पार्टी के पक्ष में खड़े होने की कोशिशों में जुटे हैं तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व प्रधान संगीता पैन्यूली अपने प्रचार प्रसार को गति देने में जुट गयी है,अब नाम वापसी के बाद कितने उम्मीदवार मैदान में होते हैं ये तो नाम वापसी की तिथि के समाप्त होने के बाद ही पता लगेगा लेकिन जिस तरह से बीजेपी की ममता पँवार के नामांकन में क्षेत्रीय विधायक विजय पँवार और पूर्व प्रमुख रोशन सेमवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओंने भाग लिया उससे साफ है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी यहाँ पर किसी भी तरह से सीट जीतकर अपने आलाकमान का भरोषा कायम रखना चाहती है तो वहीं कांग्रेस की अनीता रावत भी अपनी जीत सुनिश्चित कर कांग्रेस के पक्ष में जीत को ले जाना चाहती है तो दो पूर्व प्रधान गंगा चौहान और संगीता पैन्यूली अपने अनुभवों और अपनी सक्रियता से जनता के बीच जाकर अध्य्क्ष की कुर्सी हथियाना चाहती है,तो उमा,गीता और भरोषी देवी भी जनता के भरोषे को जीतना चाहती है। लम्बगांव की पूर्व प्रधान संगीता पैन्यूली जहाँ अपने प्रधानी के कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए प्रचार में जुट गयी तो वहीं बीजेपी,कांग्रेस प्रत्याशी अपनी पार्टियों की नीतियों को सामने रखकर प्रचार में जुटने लग गए है,अब अध्य्क्ष जो भी बने लेकिन ये तय है कि एक छोटे से निकाय के पहले चुनाव में घर घर में प्रत्याशियों को वोट देने के लिए हर सदस्य के अपने विचार हो सकते है,,क्योंकि हर प्रत्याशी उनके अपने की बीच का परिचित या रिश्तेदार ही है,ऐसे में नगर पंचायत लम्बगांव के पहले अध्य्क्ष की कुर्सी की दौड़ बड़ी रोचक होती दिख रही है।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।