HTML tutorial

लव, लैंड और थूक जिहाद के विरोध के बजाय महिमामंडन अस्वीकार्य: चौहान

Pahado Ki Goonj

लव, लैंड और थूक जिहाद के विरोध के बजाय महिमामंडन अस्वीकार्य: चौहान

तुष्टिकरण की खातिर जिहाद को परिभाषित कर रही कांग्रेस की मंशा सवालों के घेरे मे

देहरादून।

भाजपा ने लव जिहाद, लैंड जिहाद तथा थूक जिहाद पर विरोध के बजाय कांग्रेस द्वारा वर्ग विशेष की तुष्टिकरण के लिए जिहाद को परिभाषित करने की कोशिश की कड़ी आलोचना करते हुए उसे इस पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कॉंग्रेस प्रवक्ता द्वारा जिहाद के महिमामंडन को कांग्रेसी तुष्टिकरण की पराकाष्ठा बताया। चौहान ने मीडिया में वायरल कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो में जिस तरह जिहाद शब्द का महिमामंडन तुष्टिकरण के लिए किया जा रहा है उससे कांग्रेस के मंतव्य को समझा जा सकता है। यह बयान कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण वाली मानसिकता और विचारधारा को दर्शाता है। जिस तरह परिभाषा दी गयी है वह कांग्रेस नेतृत्व की मंशा को लेकर भी कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा कि देश और प्रदेश के भीतर भी लव जिहाद की साजिश से समुदाय विशेष द्वारा बहिन बेटियों को बहला फुसलाकर अनैतिक कार्यों के प्रयास के कई मामले सामने आये हैं। कांग्रेस को साफ करना चाहिए कि लव जिहाद के ऐसे पाप उनकी नजरों में ठीक है और वे उनका समर्थन करते हैं ? प्रदेश मे सरकारी भूमि पर धर्म के नाम पर मदरसा, मजार, मस्जिदें बना कर उन पर कब्जा करने का काम किया गया, क्या इस तरह के लैंड जिहाद का वे समर्थन करते हैं? कुछ समय से खाद्य प्रदार्थों में थूकना हो चाहे उसमें आपत्तिजनक सामाग्री मिलाने के मामले भी सामने आ रहे हैं और कांग्रेस नेताओं को यह भी साफ करना चाहिए कि वह इस प्रकार के थूक जिहाद को सही मानते है?

उन्होंने कहा कि राज्य मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध मदरसों पर कार्यवाही की जा रही है और कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी मे हो रहे परिवर्तन को बचाने के लिए किसी भी कोशिश को स्वीकार नही किया जायेगा और कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष को खुश करने के लिए कांग्रेस के चरित्र को जनता बखूबी जानती है और उसे इसका दंड देगी। जन सरोकारों के मुद्दे पर खामोश रहने वाली कांग्रेस यूसीसी, धर्मांतरण विरोधी कानून का विरोध करती नजर आती है और राज्य की संस्कृति के सरंक्षण और डेमोग्राफी जैसे मुद्दों पर आक्रामक होती है यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।

Next Post

सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री किशोर रावत की माताजी के निधन शोक व्यक्त किया

  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री किशोर रावत की माताजी के निधन शोक व्यक्त किया पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।   Post Views: 29

You May Like