HTML tutorial

कुथनौर गांव में ध्याणियों ने कैलू मानसीर को भेंट किए सोने के छत्र ।

Pahado Ki Goonj

कुथनौर गांव में ध्याणियों ने कैलू मानसीर को भेंट किए सोने के छत्र ।

बड़कोट :- रिपोर्ट मदन पैन्यूली
कुधनौर गांव में गांव की घ्याणियों ने अपने मायके के आराध्य देव कैलू मानसीर को उपहार स्वरूप सोने के छह छत्र और 108 मूंगे की माला भेंट की। इस दौरान ध्याणियों ने गांव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया। साथ ही इसे मेले के तौर पर भव्य रूप मनाकर तांदी नृत्य किया।

यमुनोत्री हाईवे से लगे कुधनौर गांव में ध्याणियों ने एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया। जिसकी बीते कुछ दिनों से तैयारी की जा रही थी। मंगलवार को मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में गांव की ध्याणियां एकत्रित हुई। दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में पहले दिन ध्याणियों ने गंगनानी कुंड पर सोने के छत्र और माला का विधिविधान के साथ शुद्धिकरण किया। जिसके बाद अपने मायके के आराध्य ईष्ट देव कैलू मानसीर को सोने के छह छत्र और 108 मूंगों की माला भेंट की। इस दौरान ध्याणियों ने मंदिर परिसर में कार्यक्रम को भव्य मेले के रूप में मनाया। यहां ध्याणियों ने रासौं और तांदी नृत्य कर अपने आराध्य देवता से गांव की खुशहाली की
उत्तरकाशी जिले के कुथनौर गांव में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में शामिल गांव की ध्याणियो ने मन्नतें मांगी। इस दौरान गांव के लोगों ने सभी ध्याणियों को सम्मानित किया। ध्याणी समिति के अध्यक्ष संतोषी थपलियाल ने बताया कि कुधनौर गांव की दूर दराज से ध्याणियों ने दो दिन तक इस धार्मिक अनुष्ठा में भाग लिया । इस मौके पर पुजारी विनोद नौटियाल, प्रियंका भट्ट, नितु चौहान, सरिता, प्रमोद नौटियाल, रामकृष्ण नौटियाल, संदीप नौटियाल, दलवीर भंडारी, महावीर पंवार आदि सैकडों श्रद्धालुओं ने मन्नतें मांगी।

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने माणा के पास हुए हिमस्खलन की ली जानकारी*

*मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने माणा के पास हुए हिमस्खलन की ली जानकारी* *राज्य आपात परिचालन केंद्र से व्यवस्थाओं का लिया जायजा* *अधिकारियों को दिए रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश*   देहरादून – मुख्यमंत्री श पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, आई.टी पार्क देहरादून पहुंचकर जनपद […]

You May Like