महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी,कुली बेगार प्रथा के नायक,पत्रकारिता और निश्वार्थ सेवा से लोगों के दुःख दर्द को आगे लाने वाले कुमाऊँ केसरी के नाम से मशहूर आदरणीय बद्री दत्त पांडेय जी के जन्मदिन (15 फरवरी 1882) पर उनको शत शत नमन।कुमाऊँ के इतिहास सहित कई किताबों और पत्र पत्रिकाओं को लिखने और 1926 से शक्ति अखबार का अल्मोड़ा से सम्पादित करने वाले महान स्वाधीनता सेनानी पंडित बद्री दत्त पाण्डेय जी अल्मोड़ा से (1957 में )सांसद भी रहे,ऐसे महान राजनेता,समाज सेवी को उनकी जयंती पर मेरा कोटि कोटि नमन।अब उनके
अखबार को उनके परिवार के कैलाश पांडये जी देखते थे।
जय हिंद ,जय भारत, जय उत्तराखंड
जीतमणि,चन्द्रशेखर पैन्यूली