देहरादून, कोटद्वार में दस साल की नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसका रेप करके उसकी हत्या कर दी गई थी, उत्तराखंड में ऐसी शर्मनाक घटना को लेकर किशोर उपाध्यय पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में देहरादून के गांधी पार्क में कैंडल मार्च कर विरोध जताकर संवेदना व्यक्त की । इस अबसर पर प्रवक्ता डॉ राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ,डॉ जय शुक्ला ,प्रबक्ता दसोनी सहित सैकड़ो लोग ने कैंडल मार्च कर उस मासूम बच्ची के प्रति संवेदना व्यक्त की । उन्होंने सरकार के प्रति कानून व्यबस्था चौपट करने से उत्तराखंड की जनता को शर्म सार होना बताया है।
रजनी रावत आदी के घर की तस्वीर अगस्तमुनी विज्ञय नगर में बारिश से हुआ नुकसान
Sat Aug 10 , 2019
रुद्रप्रयाग, देर रात अगस्तमुनि विजयनगर में वर्षा से उफान पर आए गदेरे से एक मकान टूटने के अलावा भारी नुकसान का अनुमान है घरों दुकानों में घुसा वर्षति पानी ने जनजीवन संकट में दाल दिया रातभर अफरा तफरी का माहौल से दिकते बहुत होरही हैफ़ोटो में स्थानीय निवासी रजनी रावत […]
