खाई में गिरी कार,एक की मौत,आठ घायल ।

Pahado Ki Goonj

खाई में गिरी कार,एक की मौत,आठ घायल ।

 

पौड़ी। जनपद के अंतर्गत आने वाले पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर शुक्रवार को एक का अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक की मौत हो गयी। जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गयी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
ानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के पैठाणी चौरीखाल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक धर्मेंद्र चौधरी (45 वर्ष), निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। धर्मेंद्र पेशे से ड्राइवर था, जबकि घटना में आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से बाहर निकाल कर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Next Post

मुख्यमंत्री श्री धामी से निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज एवं  अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविन्द्रपुरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज एवं  अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविन्द्रपुरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की |   Post Views: 53

You May Like