केदारनाथ उपचुनावः भाजपा.कांग्रेस ने किए प्रत्याशियो के नाम फाइनल, औपचारिक घोषणा बाकी ।
देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अब किसी भी क्षण कर सकती है। दोनों ही पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं।
दिल्ली से छन कर आ रही सूचनाओं के अनुसार भाजपा आलाकमान से गहरे विचारमंथन के बाद एक बार फिर अपनी दो बार की विधायक आशा रानी नौटियाल का नाम फाइनल कर दिया है। कांग्रेस भी फिल्हाल कोई नया जोखिम मोल नही लेना चाहती। इसलिए कांग्रेस भी अपने एक बार के विधायक मनोज रावत पर दांव लगाने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाम तय हो चुके हैं बस अब इनकी औपचारिक घोषणा किया जाना बाकी बताया जा रहा है। लेकिन चुनाव के दौर में कब चाल बदल जाए इसका अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है। अंतिम समय में अगर कोई फेर बदल नहीं हुआ तो आज देर शाम तक दोनों ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो जानी चाहिए क्योंकि अब नामांकन के लिए भी अधिक समय नहीं बचा है।
भाजपा के लिए इस सीट पर प्रत्याशी का चयन थोड़ा मुश्किल इसलिए हो रहा था क्योंकि दर्जन भर दावेदार थे। बताया जा रहा है कि भाजपा ने दो बार विधायक रही आशा रानी पर इसलिए भरोसा जताया है क्योंकि उन्हें पिछले चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था फिर भी वह पार्टी के साथ खड़ी रही। उधर कांग्रेस के पास कोई ज्यादा विकल्प भी नहीं थे इसलिए अपने एक बार के विधायक मनोज रावत पर ही भरोसा जताया गया है। लेकिन जब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं होती है तब तक इसमें फेर बदल भी संभव है।
सरस मेले में समाज कल्याण एवं महिला कल्याण विभाग के लाभार्थियों के साथ गोष्ठी का आयोजन
देहरादून । रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले आठवें दिन आज समाज कल्याण एवं महिला कल्याण विभाग के लाभार्थियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं आयोजित दस दिवसीय सरस मेले में सायं में कार्यक्रम में लोक गायक अमित सागर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसका लोगों ने खूब आनंद लिया।
सरस मेले में उत्तराखंड के अन्य जनपदों तथा बाहरी राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा इस आयोजन के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। सरस मेले में स्थानीय नागरिकों सहित देश-विदेश से आए लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है तथा त्योहारी सीजन होने के कारण लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी ले रहे हैं।
कल के कार्यक्रमों में कृषि एवं रेशम विभाग के काश्तकारों कृषि विपणन बागवानी सिंचाई बीज मशीनरी और प्रौद्योगिकी पौध संरक्षण एवं कृषकों के साथ रीप गोष्टी का आयोजन किया गया है।
संध्या के कार्यक्रमों में लोक गायक गजेंद्र सिंह राणा एवं पूनम सिन्हा अपनी प्रस्तुति देंगे।