देहरादून। डोईवाला ब्लाक में दुर्गा चैक,भानियावाला हाॅट बाजार के सामने चार से बीस नंवबर तक कार्तिक शरद महोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के मुख्य आर्कषण का केन्द्र संास्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
मेला संयोजक प्रेम शंकर ने बताया कि आयोजित कार्तिक शरद महोत्सव मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के काबीना मंत्री सुबोध उनियाल व विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रतिनिधि कृषिमंत्री सचिन रस्तोगी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि मेले को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।ं उन्हांेने कहा कि उनका उद्देश्य इस महोत्सव में माध्यम से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देना साथ ही प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को उभारना है।
गैरसैंण में उत्तराखंड युवा विधानसभा 6 नवंबर से
Sun Nov 3 , 2019
देहरादून। गैरसैंण में आगामी 6 से 9 नवंबर तक तृतीय उत्तराखंड युवा विधानसभा का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड युवा विधानसभा की मुख्य आयोजनकर्ता संस्था युवा आह्वान और नीति निर्देशक वैचारिक सहयोगी संस्था आरटीआई लोक सेवा द्वारा यह जानकारी दी गई है। तृतीय उत्तराखंड युवा विधानसभा में कुल 70 […]

You May Like
-
अचार सहिंता के चलते मंत्रिमंडल की बैठक हुई स्थगित
Pahado Ki Goonj September 19, 2019