कलिकाल में मुक्ति प्रदान करने वाला ग्रन्थ है श्रीमद्भागवत :- आचार्य कमल नयन । बड़कोट :- (मदनपैन्यूली) बड़कोट के पौल गांव में शहीद राकेश जगूड़ी की पुण्य स्मति में श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन किया गया ,कथा वक्ता आचार्य कमलनयन ने श्रीमद्भागवत से होने वाली पुण्य की प्राप्ति के बारे में बताया तथा कहा कि कलिकाल में अगर कोई मुक्ति देने वाला ग्रंथ है तो वह है श्रीमद् भागवत महापुराण , जिसके सुनने मात्र से ही कलयुग में सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । इस अवसर पर देश को अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीद राकेश जगूडी को भी याद किया गया । इस अवसर पर आचार्य मोहन मिश्रा ,कमलेश्वर जगूडी, जयप्रकाश जगूडी, घनानंद जगूडी, रामनारायण जगूडी, नवीन ,बृजभूषण, सिद्धि प्रसाद भट्ट , सुनील ,आचार्य लोकेंद्र पैन्यूली सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ने श्रीमद् भागवत कथा का अमृतपान किया ।
प्रदूषण कम करने के लिए पौधारोपण के कार्य किया जाय - मुख्यसचिव यू के सिंह
Mon Dec 30 , 2019