HTML tutorial

उत्तरकाशी :- जनपद को मिले पांच नए नायब तहसीलदार । गंगा,यमुनावैली की सुदरवर्ती तहसीलों में आमजन को मिलेगी सहूलियत ।

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- जनपद को मिले पांच नए नायब तहसीलदार ।
गंगा,यमुनावैली की सुदरवर्ती तहसीलों में आमजन को मिलेगी सहूलियत ।

उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली
आयुक्त गढ़वाल मंडल के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनहित के कार्यों को देखते हुए राजस्व निरीक्षक व रजिस्ट्रार कानूनगो संवर्गीय कार्मिकों को नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया है। जिसमें तहसील मोरी में नायब तहसीलदार धनीराम डंगवाल,तहसील बड़कोट में राजेन्द्र सिंह रावत, तहसील जोशियाड़ा में अयोध्या प्रसाद उनियाल, तहसील चिन्यालीसौड़ में रमेशचंद्र चौहान, तहसील धौन्तरी में,महावीर प्रसाद बसलियाल को नियुक्त किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए गंगा एवं यमुनावैली की तहसीलों में नायब तहसीलदार नियुक्त किये गए हैं। जो आमजन की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करेंगे। इससे क्षेत्रीय जनता को लाभ मिलेगा। यमुनावैली की तीनों तहसील मोरी,पुरोला बड़कोट में एक-एक नायब तहसीलदार नियुक्त होने से जहां सुदरवर्ती क्षेत्र में दैवीय आपदा के कार्यों में तेजी आएगी वहीं कृषकों एवं बागवानों के कार्य भी आसानी के साथ होंगे।

Next Post

आशा कार्यकर्त्ताओं का सीएम आवास कूच, पुलिस नें रोका; नोकझोंक

देहरादून। सीटू से संबद्ध आशा कार्यकत्री यूनियन से जुड़ी आशा कार्यकर्त्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें हाथीबडकला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया, जिस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। फिलहाल, आशा कार्यकर्त्ता बैरिकेडिंग के पास ही धरने पर […]

You May Like