जानकीचट्टी में यात्रा व्यवसाय से जुड़े लोगों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन ।
बड़कोट ।
यमुनोत्री धाम के आखिरी पड़ाव जानकीचट्टी में यात्रा व्यवसाय से जुड़े लोगों ने स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ रविवार सुबह धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने यमुनोत्री धाम से धारा 144 हटाने, ऑफलाइन पंजीकरण शुरू करने, गेट सिस्टम बंद कर जगह-जगह वाहनों को रोकने के विरोध में बस पार्किंग के पास धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को जगह-जगह रोक कर परेशान किया जा रहा है, जबकि जानकीचट्टी की बस पार्किंग में सन्नाटा पसरा हुआ है।
वही उप जिलाधिकारी बड़कोट के आश्वासन पर श्रमिकों व ब्यवसाइयो ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया ।
आंदोलन में यमुनाघाटी होटल एसोशिसन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा के नेतृत्व में किया गया, इस अवसर पर महाबीर पंवार माही, नारायण पुरी ग्राम प्रधान नितिन रावत, भगवती प्रसाद बिजलवान, घनश्याम नौटियाल, रणबीर राणा, संदीप राणा, चैन सिंह रावत, शैलेंद्र राणा, पंकज रावत, पपीन तोमर, दीपक रावत,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।