HTML tutorial

जनजाति महिला कल्याण एवं बालोथान समिति संस्था के 30 वें स्थापना दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर । चार सौ लोगों का परीक्षण कर दी गयी निशुल्क दवाइयां ।

Pahado Ki Goonj

जनजाति महिला कल्याण एवं बालोथान समिति
संस्था के 30 वें स्थापना दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर ।

चार सौ लोगों का परीक्षण कर दी गयी निशुल्क दवाइयां ।

उत्तरकाशी /बडकोट :- मदन पैन्यूली ।

जनपद में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ग्लेशियर लेडी शान्ति ठाकुर की अध्यक्षता वाली स्वयं सेवी संस्था जनजाति महिला कल्याण एवं बालोथान समिति के द्वारा आज अपने 30वें स्थापना दिवस पर क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों के लिए सरुखेत बडकोट में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में देहरादून से आये डॉक्टर एस डी जोशी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अंजलि नौटियाल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर ललित मोहन सुंदरियाल नेत्र सर्जन के द्वारा शिविर में लगभग चार सौ लोगों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां दी गई। शिविर में ग्रामीणों का ई सी जी भी निःशुल्क किया गया।विचार एवं नई सोच संस्था के सदस्यों दीपक जुगरान, कपिल थापा, संजय सेठ, मेहर चन्द ने भी शिविर में सहयोग कर ग्रामीणों को चिकित्सा सम्बन्धी जानकारी दी।शिविर के लिए 30 नवम्बर से ग्रामीणों का पंजीकरण दूरभाष, स्वयं व विभिन्न माध्यमों से करवाया गया था । इस अवसर पर जनजाति महिला कल्याण एवं बालोथान समिति की अध्यक्ष ग्लेशियर लेडी शान्ति ठाकुर ने कहा कि हमारी संस्था विगत वर्षों से ग्लेशियरों के रख रखाव व बचाने के लिए कार्य कर रही है।निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का मुख्य उदेश्य गरीब लोगों को घर के नजदीक ही बिभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का निदान करना है।आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता रहेगा।इस अवसर पर जनजाति महिला कल्याण व बालोथान समिति की कल्पना ठाकुर गुलेरिया,प्रेम सिंह ठाकुर, सन्दीप चौहान, उर्मिला शाह,अनुराधा चौहान,अजय प्रताप, हेमन्त, रीता , ज्येन्द्री, हेमश्वेता, कैलाश , पत्रकार विजेन्द्र रावत, सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Post

प्रधानमंत्री ने किया परेड ग्राउण्ड देहरादून लगभग 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण।

*प्रधानमंत्री ने किया परेड ग्राउण्ड देहरादून लगभग 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण। *हजारों करोड़ की ये योजनाऐं इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में बनेगी सहयोगी।* *डबल इंजन की सरकार का उत्तराखण्ड में दिखायी दे रहा है प्रभावी असर।* *देश में संचालित की जा रही […]

You May Like