HTML tutorial

आप को 300यूनिट बिजली फ्री देने के धरने पर जेल 20हजार के की जमानत पर हुई बेल

Pahado Ki Goonj

देहरादून,आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया वहा पर कार्यवाही के बाद सभी को कोरोनेशन हॉस्पिटल मेडिकल के लिए ले जाया गया , मेडिकल के साथ कोरोना का एंटीजन टेस्ट भी किया गया।

सभी की रिपोर्ट नेगटिव आयी। उसके बाद पुलिस की गाड़ी में सभी को सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिये ले जाया गया जहाँ पर 20000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गयी । अगली सुनवाई की तारिख 16 अगस्त मुकर्रर किया गया है।

आम आदमी पार्टी का मनना है कि जब मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों को मुफ्त की बिजली मिल सकती तो उत्तराखण्ड के आम आदमी को 300 यूनिट क्यों नही मिल सकती, इसके लिए बात करने से पहले मुख्यमंत्री ने हमारी गिरफ्तारी के आदेश दे दिये।

इसके लिए मांग पूर्ण नहीं होने  के लिए आपने  धरना का नोटिस दिया होगा ।उसमे कितने दिन का समय मांगा गया है। इसकी जनकारी आप से नही मिल पाई है।

Next Post

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने हरेला पर्व पर पौन्ध रोपण पर कहा उत्तराखंड मातृ शक्ति का राज्य है

देहरादून( पहाडोंकीगूँज )राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राज्य के हरेला पर्व के अवसर पर राजभवन परिसर में रूद्राक्ष, नीम, आंवला, बेलपत्री, अशोक तथा जामुन के पौधों का रोपण किया। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने उद्यान विभाग को इस वर्षाकाल में अधिक से अधिक फलदार पौधों का रोपण करने […]

You May Like