HTML tutorial

जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिरने से एक कि मौत दो घायल ।

Pahado Ki Goonj

जेसीबी मशीन गहरी खाई में गिरने से एक कि मौत दो घायल ।
पुरोला :-
तहसील पुरोला के अंतर्गत निर्माणधीन ग्रामीण मोटर मार्ग कांतड़ी रोड पर मलवा साफ करते समय सड़क का पुस्ता ढहने से एक जेसीबी मशीन गहरी खाई में जा गिरी । जिसमे से एक ब्यक्ति कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना कि सूचना मिलते ही एसडीआरफ और पुरोला थाने से पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुच कर रेस्क्यू अभियान में जुट गयी । तथा दो घायल को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाया गया वंही एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया । आपको बताते चले कि
हुडोली कंताड़ी मोटर मार्ग पर हुडोली कंताड़ी मोटर मार्ग पर नैलाड़ी प्राथमिक विद्यालय के पास ज्योति कंस्ट्रक्शन कम्पनी की एक जेसीबी मलवा साफ करते समय मोटर मार्ग का पुस्ता धसने के कारण करीब 500मीटर गहरी खाई में गिर गई। जेसीबी में तीन लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलो को खाई से बाहर निकाल कर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला पहुंचाया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में पंजाब निवासी हेल्पर राहुल उम्र 16 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पंजाब निवासी आपरेटर गुरूजन सिंह उम्र 23 वर्ष एवं जौनसार देहरादून निवासी सूरज 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पुरोला में भर्ती किया गया है।  प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को देहरादून रेफर कर दिया गया है।

Next Post

तीर्थनगरी शर्मसार,रिश्ते तार-तार,पिता ने बनाया चार साल की मासूम को हवस का शिकार

ऋषिकेश। एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हुए हैं। ऋषिकेश की थाना मुनिकीरेती में एक पिता की हैवानियत सामने आई है, जिसमें चार साल की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया और फरार हो गया। बच्ची की मां ने थाना मुनिकीरेती के कैलाश गेट पुलिस चौकी को घटना की सूचना […]

You May Like